ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुद्धवार को।
पंद्रह सौ मीटर दौड़ में सीनियर वर्ग में श्यामसुंदर,जूनियर वर्ग में कृष्ण कुमार प्रथम।
पड़री मिर्ज़ापुर।
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में दो दिवसीय खण्ड स्तरीय खेल कुंभ का आयोजन विकासखंड पहाड़ी के शिवलोक श्रीनेत महाविद्यालय कपसौर के मैदान में सब जूनियर/ जूनियर/ सीनियर वर्ग में विकास खण्ड के लगभग दर्जनों गांवों के बालक/ बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।प्रायियोगिता के दूसरे दिन एथलेटिक्स एवं कुश्ती के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खिलाड़ियों को शशिकांत सिंह कार्यवाहक प्राचार्य शिवलोक श्रीनेत महाविद्यालय द्वारा पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किया गया। सीनियर बालक 100 मीटर दौड़ में विकास यादव प्रथम, द्वितीय स्थान पर शशिकांत रहे, जूनियर बालक 100 मीटर दौड़ में राहुल बिंद प्रथम ,जूनियर बालिका 100 मीटर दौड़ में रवीना प्रथम ,सीनियर बालक 1500 मीटर में श्याम सुंदर चौहानपट्टी के प्रथम ,जूनियर बालक 1500 मीटर में कृष्ण कुमार यादव प्रथम ,जूनियर बालिका लंबी कूद में रवीना प्रथम रही ।जूनियर बालक में राहुल बिंद प्रथम स्थान रहे। कार्यक्रम का संचालक बिमलेश कुमार क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पहाड़ी रहे। कार्यक्रम में योगेश योगराज, लवकुश, रवि, रामचरण, अनुज पाठक ,इत्यादि लोग उपस्थित रहे
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.