News Express

गंदा पानी रोड पर बह रहा है लेकिन प्रशासन खामोश

गंदा पानी रोड पर बह रहा है लेकिन प्रशासन खामोश
ड्रामड गंज
बाजार स्थित चौराहे से गड़बड़ रोड जाने वाली सड़क ठीक चौराहे पर गंदा पानी सड़क पर वह रहा है लेकिन संबंधित विभाग कान में तेल डालकर आराम से सो रहा है और आम जनता बदबूदार पानी वाले सड़क से गुजरने के लिए मजबूर है प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क के दोनों किनारो पर नाला बना हुआ है जो सड़क से ऊंचा है लेकिन पानी निकालने का कोई रास्ता नहीं है नाला जब भर जाता है तो उसमें से गंदा पानी बदबूदार पानी सड़क पर बहता है उसी रास्ते से संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी आते जाते हैं हजारों वाहन उसे रास्ते से गुजरते हैं आम जनता पैदल दो पहिया तीन पहिया चार पहिया गुजरते हैं बदबूदार गंदा पानी का छींटा आने जाने लोगों को पवित्र करता रहता है लेकिन लापरवाही की हद है कि संबंधित विभाग नाला बनाकर के गंदे पानी से निजात दिलवाये लेकिन विभाग कान में तेल डालकर पूरी तरह से सोया हुआ है
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.