News Express

ट्रक की चपेट में आने से दो महिलाओं की दर्दनाक मौत, एक युवकघायल

ट्रक की चपेट में आने से दो महिलाओं की दर्दनाक मौत, एक युवकघायल

राजगढ़,मिर्जापुर। थाना राजगढ़ क्षेत्रान्तर्गत इन्द्रानगर के पास मोटरसाइकिल सवार रामदुलार पुत्र शिवमूरत उम्र करीब-50 वर्ष, अनीता पत्नी रामवृक्ष उम्र करीब-35 वर्ष व कौशल्या पत्नी शिवमूरत उम्र करीब-70 वर्ष निवासीगण ग्राम रामपुर सक्तेशगढ़ थाना चुनार जनपद मीरजापुर की ट्रक वाहन संख्याःयूपी65जीटी9629 की चपेट में आने से अनीता व कौशल्या उपरोक्त की मौके पर मृत्यु हो गयी । सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना राजगढ़ पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल मोटरसाइकिल चालक-रामदुलार उपरोक्त को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजगढ़ भिजवाया गया है जहां से चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचारोपरान्त मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर रेफर किया गया है । वही मंडली चिकित्सालय जाते समय रास्ते में ही रामदुलार की मौत हो गई थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा मृतका अनीता व कौशल्या उपरोक्त दोनों के शव एवं ट्रक को पुलिस अभिरक्षा/कब्जे में लिया गया है, नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपो

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.