News Express

समूह की महिला हुई लापता, पति ने गुमसुदगी की दर्ज कराई रिपोर्ट

समूह की महिला हुई लापता, पति ने गुमसुदगी की दर्ज कराई रिपोर्ट राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के कुड़ी गांव निवासीनी एक समूह में कार्य करने वाली महिला लापता हो गई ।इसके संबंध में महिला के पति ने राजगढ़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। दिए गए तहरीर में महिला के पति मनोज कुमार ने बताया है कि 17 दिसंबर को पत्नी समलावती देवी राजगढ़ ब्लॉक पर समूह में गई थी, जो वापस घर नहीं आई। बहुत खोजबीन करने के बाद भी पता नहीं चला और उसका मोबाइल भी बंद बता रहा है। काफी खोजबीन करने के बाद जब पता नहीं चला तो महिला के पति मनोज कुमार ने सोमवार को राजगढ़ थाने में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया है। राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.