News Express

समाज सेवी कौशल यादव राघवेंद्र मिश्रा मयंक मिश्रा ,ने गरीब असहाय लोगों को वस्त्र वितरण किया

समाज सेवी कौशल यादव राघवेंद्र मिश्रा मयंक मिश्रा ,ने गरीब असहाय लोगों को वस्त्र वितरण किया ठंड से निजात मिल सके गरीब और असहाय लोगों के बीच पहुंचकर स्वस्थ वितरण कर जनहित का कार्य किया मीरजापुर विंध्याचल कड़ाके की ठंढ से निजात मिल सके समाज सेवी कौशल यादव राघवेंद्र मिश्रा मयंक मिश्रा ,निवासी अमरावती विंध्याचल , स्टेशन रोड बनबासियों के बीच बस्ती में व बड़े बगीचा स्थित मुसहर बनबासी बस्ती पहुंच कर स्वेटर और साल वितरण किया वहीं बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों को भी स्वेटर साल वितरण किया गया, मैदानी और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश से शाम के वक्त हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है और इस समय स्वेटर और साल वितरण किया गरीब बनवासी और बच्चों के चेहरे खिल उठे स्वेटर साल पाकर, बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ वही समाजसेवियों का कहना है कि , केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक गरीब असहाय लोगों को निशुल्क राशन वितरण कर रही विकास की धारा केंद्र से लेकर राज्य तक वर्तमान सरकार के द्वारा दिए जा रहे हैं वही अपने से जो भी हो दूसरों का भला और उसके हित के बारे में सोचना चाहिए वहीं कौशल यादव वहीं उनके मित्र राघवेंद्र मिश्रा मयंक मिश्रा कहना है था की इस कड़ाके की ठंढ में बड़े बुजुर्गो व बच्चों के बिच पहुंच कर स्वेटर व साल वितरण कर शांति महसूस हो रहा है। यह कार्य आगे भी निरंतर आगे चलता रहेगा मां विंध्यवासिनी देवी का आशीर्वाद रहा 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.