आज दिनांकः16.12.2023 को थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लोहरापुर के पास अज्ञात अपाचे मोटरसाइकिल सवार द्वारा मोटरसाइकिल वाहन संख्याःUP66L0680 सवार सन्तलाल पुत्र मकोईलाल निवासी उमराहा महराजगंज थाना औराई जनपद भदोही, उम्र करीब-28 वर्ष को टक्कर मार दी गयी, जिससे सन्तलाल की मौके पर ही मृत्यु हो गयी । सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना कछवां पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.