मीरजापुर ओपन जिला वालीबॉल चैंपियनशिप का शानदार आगाज
मीरजापुर। शनिवार को पुलिस लाइन ग्राउंड पर वॉलीबॉल खिलाड़ियों का जोरदार प्रदर्शन जिला ओलंपिक एवं वॉलीबॉल संघ के तत्वाधान में दो दिवसीय ओपन, जिला वालीबॉल चैंपियनशिप पुलिस लाइंस की वॉलीबॉल कोर्ट पर प्रारंभ हुआ उद्घाटन समारोह आर. आई. मनमोहन एवं विशिष्ट अतिथि राजेंद्र यादव (पप्पू )पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे। इस मौके पर कबड्डी संघ के सचिव हुबलाल, कुश्ती संघ के अनवर , योगा संघ ज्वाला प्रसाद यादव, ताइक्वांडो संघ रामू सोनकर, भृगुनाथ सिंह ( संयुक्त सचिव वॉलीबॉल), रहे निर्णायक का कार्य विनय प्रकाश द्विवेदी, बलराज सिंह, रविंद्र सिंह, गया तिवारी आदि एवं भारी संख्या में दर्शक एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे। आयोजन सचिव राष्ट्रीय खिलाड़ी अश्विनी कुमार पांडे रहे। उन्होंने सूचना दी कल प्रातः 17/12/2023 को 9:00 बजे से महिलाओं का मैच खेला जाएगा और पुरुषों में क्वाटर फाइनल, सेमी फाइनल तथा फाइनल मैच का मुकाबला होगा। कल अपराह्न 3:00 बजे भारत सरकार कि राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर करेंगे। पुरुषों में 17 एवं महिलाओं में 6 टीमों ने भाग लिया
परिणाम(1)आदर्श क्लब वास्कोट
V/s गोगाव , गोगाव में वासकोटा को 25/9, 25/11 से हराया।(2) मितई ने पूरा ठाकुर को 25/11 25/30 के अंकों से हराया। (3) बरहा खुर्द ने ददरा राजगढ़ को 25/17 ,25/9 के अंकों से पराजित किया।(4) आजाद स्पोर्टिंग क्लब तुलापुर,आर.बी. डी. 25/7 ,25/9 से,(5) शिवलोक श्रीनाथ पडरी,जमालपुर 25/11,25/13
समाचार लिखने तक मैच लाइट के प्रकाश में देर तक खोली गई एवं क्वार्टर फाइनल में, मितई, गो गांव ,सेंट मैरी स्कूल, तुलापुर, बरहा खुर्द, कमासिन, शिवलोक, कपसौर।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.