थाना विन्ध्याचल, जनपद मीरजापुर पर दिनांक- 14.03.2023 को थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत उधीपुर निवासी हीरामणी पुत्र दौलन द्वारा दिनांक 13/14.03.2023 की रात्रि मोटर साइकिल संख्या UP 63 Y 8111 घर के सामने से चोरी हो जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी । जिसके आधार पर थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-30/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त चोरी की घटना का संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल को अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए । उक्त अभियोग से सम्बंधित चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद करते हुए एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की जा चुकी है । आज दिनांक 15.03.2023 को उ0नि0 अजय कुमार मिश्र चौकी प्रभारी अष्टभुजा मय पुलिस बल द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र से अभियुक्त रमाकान्त बिन्द पुत्र सीताराम बिन्द निवासी भीरपुर थाना करछना जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत मु0अ0सं0-30/2023 धारा 379,411 भादवि में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.