टीबी अभियान में देश में मीरजापुर 15 वे रैक पर पहुंचा
कास्य पदक सम्मानित हो चुके है सीएमओ
2270 मरीजो को गोद लिया गया
23 नवम्बर से 05 दिसम्बर तक जिले में चलेगा अभियान
मिर्जापुर। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पूरे जनपद में लगातार टीबी रोगियों के खोजने का अभियान लगातार चलाया जाता रहा है। इसी का नतीजा है कि अपना जनपद देश में 15 वें रैंक मिला है।अभी हाल में संस्थाओं ने खुद 2270 मरीजों को गोद लिया है। इसके साथ ही जिले में 23 नवम्बर से 05 दिसम्बर तक टीबी का अभियान चलाया जायेगा। इस आशय की जानकारी जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार ओझा ने दी।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व नोडल अधिकारी ने बताया कि जिले को देश में 15 रैंक मिला है इसके लिए टीबी विभाग के सभी कर्मवारी बधाई के पात्र है। इसके लिए विभाग ने 956 टीम का गठन किया गया है। जो अपनेण्अपने क्षेत्रों में घरण्घर जाकर टीबी रोग के प्रति जागरूकता लगातार फैला रही है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर छोटे लाल वर्मा ने बताया कि शासन स्तर पर दिये गये निर्देशों के अनुसार ही टीबी रोगियों को खोजने का कार्य लगातार किया जा रहा है। जिले के आबादी का 47 प्रतिशत लोगों का घरण्घर जाकर स्क्रीनिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। यदि कोई मरीज मिलता है तो विभाग की ओर से उसका निःशुल्क उपचार किया जाता रहा है। संस्थाओं के द्वारा मरीज को गोद लेने के बाद उनकी सारी जिम्मेदारी व आवश्यकताओं को अगले छह माह तक अनवरत पूर्ण किया जा रहा है। अभी और संस्था के द्वारा परिवार को गोद लिया जायेगा।
सतीश शंकर यादव ने बताया कि विभाग के सभी कर्मचारी कोविड के नियमों का पालन करते हुए टीबी के मरीजों का चिन्हाकंन कर रहे है। यदि किसी को 2 हफ्ते से ज्यादा खांसी आती हो और खांसते समय खून आता होए सीने में दर्द तथा बुखार एवं वजन कम होने की शिकायत हो तो वे अपने बलगम की जांच अवश्य कराएं। सरकारी अस्पतालों में यह जांच निशुल्क कराई जाती है।
उन्होंने बताया कि 2022-23 में 2356 टी0वी0 मरीजो को चिन्हित किया जा चुका है। जिनको 500 दर से लगभग 98 लाख रूपये बांटे जा चुके है। प्रत्येक विकास खण्ड केन्द्रों पर एकण्एक टी0बी0 जांच यूनिट है ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों की जॉंच वहीं पर किया जा सके। इस बार टीवी खोजी अभियान में आरबीएसके की टीम आ जाने से और मजबूती मिली है।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.