प्रेस नोट
मीरजापुर । ——माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अनमोल पाल के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर एवं तम्बाकू नियन्त्रण प्रकोष्ठ मीरजापुर के संयुक्त तत्वावधान में जिला कारागार मीरजापुर के प्रागंण में ड्रग्स / धूमपान/मद्यपान निषेद्य विषय पर सचिव डीएलएसए श्री लालबाबू यादव ने जागरूकता शिविर का शुभारम्भ मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते हुए किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अपर जनपद न्यायाधीश श्री लाल बाबू यादव ने उपस्थित उपस्थित महिला एवं पुरूष बन्दियों को बताया कि ड्रग्स / तम्बाकू जानलेवा है। ड्रग्स, तम्बाकू, पान, बीडी, सिगरेट, गुटका, शराब के सेवन करने वाले व्यक्तियों को लीवर फेल, हृदयरोग, मुघमेह, टीबी, लकवा, दृष्टि विहीनता, फेफडे के रोग व कैंसर नामक की बीमारी हो जाती है । इन बीमारियों से प्रत्येक 6.5 सेकेण्ड में एक व्यक्ति की मौत हो जाती है। और प्रतिदिन 2,200 से अधिक भारतीय तम्बाकू सेवन के कारण मरते है। ड्रग्स/तम्बाकू के सेवन से निकोटिन नामक तत्व की मात्रा ज्यादा होने के कारण इन्सान को नशे का आदी तो बनाता ही है, साथ ही उसके दुष्प्रभाव से मानव के शरीर में अनेकों बीमारियाँ जन्म लेने लगती हैं । उन्होने यह भी बताया कि नशा को छोड़ने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति का होना अति आवश्यक है, तभी ड्रग्स, तम्बाकू शराब, पान, बीडी सिगरेट, गुटका, गुल मंजन आदि को छोड़ने में सफलता मिलेगी। यदि एक बार में नशा करना नहीं छोड़ पा रहे है, तो नशे की मात्रा को धीरे-धीरे कम करते हुए छोड सकते है और खान-पान व लाईफ स्टाइल में सुधार ला सकते है ।
प्रभारी जेल अधीक्षक श्री अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि नशा करने वाले व्यक्तियों को हृदयरोग, मधुमेह रोग, क्षयरोग, लकवा, फेफड़े का रोग एवं दृष्टि हिनता की बीमारी हो जाती है। यदि कोई भी नशा को छोड़ना चाहता है तो नशा छोड़ने के लिए जिला अस्पताल में निःशुल्क दवाईया एवं परामर्श मिलती है।
तम्बाकू निषेद्य विशेषज्ञ डाक्टर श्री राजेश कुमार यादव, जेल डा० प्रदीप कुमार विशेषज्ञ श्रीमती शालनी सिंह ने उपस्थितजनो को बताया कि तम्बाकू का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है, जिसके सेवन से विश्व भर में 60 लाख लोग हर साल अपनी जान गवाते है। और 9 लाख भारतीय प्रतिवर्ष तम्बाकू के सेवन से मरते है। तम्बाकू गुटका, पान मसाला का सेवन काफी प्रतिशत में पुरूष, महिलांये, बच्चे कर रहे है और काफी हद तक तो 15 वर्ष की आयु वाले युवापीढ़ी के लोग नशा कर रहे है। नशा करने का दुष्परिणाम उन्हें बाद में मालूम होता है, जब शरीर में कैंसर जैसी बिमारियाँ उत्पन्न होने लगती है।
जागरूकता शिविर में श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, जेल रिटेनर श्री अशोक कुमार यादव, श्री विष्णु सिंह, पीएलवी जय प्रकाश सरोज, जेल पीएलवी अजय कुमार, टैगोर एवं जिला कारागार के समस्त स्टाफ उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किये।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.