News Express

युद्ध विराम की चर्चा से पहले यह जान लेवें कि भारत और भारत की जनता को कैसे बचाना है ,यह मोदी जी जैसे हर देशभक्त का प्रथम लक्ष्य हैं । स्वयं का घर जलाकर होली मनाना मूर्खता है ।

युद्धविराम के पीछे का सच :- 

युद्ध विराम की चर्चा से पहले यह जान लेवें कि भारत और भारत की जनता को कैसे बचाना है ,यह मोदी जी जैसे हर देशभक्त का प्रथम लक्ष्य हैं । स्वयं का घर जलाकर होली मनाना मूर्खता है ।

कुछ अज्ञानी लोग कल शाम से प्रधानमंत्री मोदी को गालियां दे रहे हैं , कोस रहे हैं । युद्ध विराम के निर्णय को गलत बता रहे हैं । 

मोदी को गरियाने वाले अज्ञानियों से निवेदन है कि पिछले 4 दिनों में क्या कुछ घटा है और मोदी जी ने क्या कुछ किया है ,इसका अध्ययन आप एक बार जरूर कीजिए । युद्ध करना जरूरी है लेकिन समझ के साथ युद्ध करना सबसे ज्यादा जरूरी है । 

आप सिर्फ समाचार पत्रों या वेबसाइट की पिछले 3 दिनों को खबरें पढ़ें । विशेषरूप से 9 मई और 10 मई की अलसुबह की खबरें। 

आप पढ़ेंगे तो पाएंगे कि पाकिस्तान में लगातार 2 दिन भूकंप आने की खबर है । दोनों दिन रिक्टर पैमाने पर 4.0 के भूकंप का समाचार है । लगातार 2 दिन इस तरह एक ही पैमाने का भूकम्प बहुत कुछ संकेत देता है । मेरे आकलन के अनुसार यह भूकंप नहीं बल्कि पाकिस्तान का वह गुप्त परमाणु परीक्षण था जिसे वह हताशा में अपनी आसन्न हार के मद्देनजर भारत पर आजमाने की पूरी प्लानिंग कर चुका था । केवल 2 दिनों में पाकिस्तान पूरी तरह पस्त हो चुका था । उसका एक भी हमला भारत की जमीन को छू भी नहीं सका था । इसलिए उसके धर्मांध हुक्मरानों , पिटी हुई आर्मी ने चीन और तुर्की की शह पर परमाणु हमले का निर्णय ले लिया था । पाकिस्तान जानता था कि वह पूरी तरह बर्बादी के कगार पर है । इसलिए भारत को भी बर्बाद कर मिट जाना अच्छा लगा पाकिस्तान को ।

आपकी जानकारी के लिए भारत ने पाकिस्तान की न्यूक्लियर रिसर्च लैबोरेट्री के ठीक पड़ोस वाली बिल्डिंग को निशाना बनाकर यह संकेत दिया था कि वह कभी भी इस लैबोरेट्री को नष्ट कर सकता है । पाकिस्तान द्वारा परमाणु हथियार उपयोग में लेने की मंशा ने अमेरिका को भी अलर्ट मोड पर डाल दिया । 

अब आएं मिसाइल के उपयोग पर । 9 मई की देर रात्रि में हरियाणा के सिरसा के ऊपर भारतीय सेना ने जिस मिसाइल को इंटरसेप्ट किया , वह फतेह 2 मिसाइल पाकिस्तान द्वारा विशुद्ध रूप से राजधानी दिल्ली और एनसीआर को लक्ष्य करके सिर्फ इसीलिए दागी गई थी ताकि पता लग सके की परमाणु बम को ले जाने वाली यह मिसाइल कितनी दूर तक जा सकती है । 

पाकिस्तान और भारत के दुश्मनों ने यह तय कर लिया कि इस बार दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्र को  परमाणु हमले की जद में लाया जाए । उसके बाद में भले ही हम स्वयं नक्शे से मिट जाए लेकिन भारत में लाखों आदमियों का कत्ल परमाणु हमले से हो । चीन भी इस युद्ध में पूरी तरह उतर जाने की प्लानिंग पर था ।

इधर मोदी सरकार और भारतीय सेना ने पहले दिन से यह तय कर लिया था कि पहलगाम हमले के बदले आतंकी कैंपों को निशाना बनाना है और उसमें वह सफल भी हुए।  यथेष्ट लक्ष्य हासिल  भी कर लिया गया । बहावलपुर से लेकर पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर तक सभी आतंकी कैंपों को नष्ट कर दिया गया और सैकड़ो आतंकी ठिकाने भी लगा दिए गए ।

अक्ल से अंधे होकर सिर्फ परमाणु युद्ध के लिए उतर जाना,  पूरे विश्व को खतरे में डाल देना भी किसी भी तरह से उचित नहीं था । अमेरिका के उपराष्ट्रपति वेंस जो पाकिस्तान के विरोधी भी हैं और जिन्होंने 2 दिन पूर्व ही भारत-पाकिस्तान कनफ्लिक्ट से अलग रहने के अमेरिका के स्टैंड का ऐलान किया था,  उन्होंने मजबूत इनपुट के आधार पर ही मोदी से बात कर सीजफायर करने की बात मोदी को कही । मोदी भी इस विश्व व्यापी खतरे को समझ रहे थे । भारत के अंदर और भारत के बाहर के भारत विरोधी तत्वों , दुश्मनों की उस मंशा को भी समझ रहे थे जो विकसित होते भारत को बर्बाद होते देखना चाहते थे और लाखों नागरिकों परमाणु हमले के माध्यम से मारे जाने का सपना देख रहे थे ।

इसलिए केवल अपने अहम की संतुष्टि या अपनी इमेज की परवाह किए बगैर भारत के लिए क्या उचित है, इस देश की जनता की हिफाजत के लिए क्या उचित है इसका निर्णय नरेंद्र मोदी ने लिया और सीजफायर का ऐलान किया ।

आप इसे एक कपोल कल्पना वाली पोस्ट मान सकते हैं । लेकिन मेरा इतना कहना है कि आप पिछले 4 दिनों के घटनाक्रम का सिलसिलेवार अध्ययन स्वयं करें। हम न्यूक्लियर वॉर यानी परमाणु युद्ध के मुहाने पर खड़े है, यह बात आप खुद जान पाएंगे । हमारे महान भारत देश को बचाने के संकल्प के साथ ही दुश्मनों को भी खत्म करना है । आगे भी समय आएगा । कई मौके मिलेंगे । उस समय तरीके से  दुश्मन को नष्ट भी किया जाएगा । लेकिन आज अंधे होकर निर्णय नहीं लिया जा सकता ।

मै तो कहता हूं मेरी इस पोस्ट पर नहीं पर मोदी पर भरोसा रखें । भारत को भी बचाया जाएगा । दुश्मनों का खात्मा भी किया जाएगा । बस इतना जरूर ध्यान रखें कि पाकिस्तान की ओर से न्यूक्लियर वॉर की पूरी रचना की जा चुकी थी  । उसके परमाणु बम वाली मिसाइल के निशाने पर भारत की राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी कि एनसीआर था । स्वयं आकलन करें कि कितना सही हुआ? कितना गलत हुआ

........... उप जिलाधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदारो के राजस्व न्यायालयो में लम्बित मामलो पर जिलाधिकारी ने व्यक्त की नाराजगी तीन से पांच वर्ष व इससे अधिक लम्बित मामलो को प्राथमिकता पर करे निस्तारण मीरजापुर 13 मई 2025- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदारो की बैठक कर राजस्व वादो के निस्तारण के प्रगति कार्य की समीक्षा की। इस दौरान उप जिलाधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदारो के राजस्व वादो के अधिक लम्बित होने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने उप जिलाधिकारी सहित तहसीलदार व नायब तहसीलदारो निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व वादो का निस्तारण शीघ्र और पारदर्शी तरीके से किया जाए, वादो के निस्तारण लापरवाही न बरतते हुए स्वयं में न्याय की मंशा बनाते हुए वादो की सुनवाई किया जाए। उन्होंने कहा कि उप जिलाधिकारी जनता दर्शन के पश्चात सप्ताह में कम से कम तीन दिन क्षेत्र में अवश्य जाए तथा धारा-116 का निस्तारण मौके पर मुआयना करते हुए सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि धारा-116 मात्र आम जन को सिंचाई व मार्ग उपलब्ध कराने से सम्बन्धित है, मौके पर मुआयना करते हुए पारदर्शी ढंग से माह के अंत तक एक वर्ष से ऊपर व तीन वर्ष ऊपर के मुकदमो का शत प्रतिशत निस्तारण मई माह के अंत तक सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि तहसील में लेखपालो व राजस्व कानून गो की टीम बनाकर रोस्टर के अनुसार मौके पर भेजकर धारा-116, धारा-24 व धारा-36 सहित अन्य मामलो का निस्तारण सुनिश्चित कराएं। समीक्षा के दौरान धारा-34 च धारा-24 के तहसील सदर व चुनार में धारा-116 के अधिक मामले लम्बित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वादो के निस्तारण समय सीमा के अन्दर सुनवाई करते हुए तेजी लाया जाए ताकि आम जन को न्याय मिल सकें। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी भू0/रा0 सत्य प्रकाश ंिसंह, उप जिलाधिकार सदर गुलाब चन्द्र, मड़िहान सौम्या मिश्रा, लालगंज युगांतर त्रिपाठी, चुनार राजेश वर्मा, उप जिलाधिकारी न्यायिक चुनार संजीव कुमार, उप जिलाधिकारी न्यायिक सदर शक्ति प्रताप सिंह, तहसीलदार चुनार योगेन्द्र शरण शाह सहित समस्त तहसीलदार व नायब तहसीलदार उपस्थित रहें।

News Image

.............. ग्रामीण बैंक कर्मियों द्वारा ग्राम पंचायतो में लगाया गया जागरूकता शिविर कछवा मिर्जापुर विकास खंड मझवा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा महामलपुर,भैंसा, रामपुर कछवा बाजार आदि बैंक शाखाओ पर ग्रामीण चौपाल का आयोजन किया गया।इस जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत मौजूद लोगों को बैंकिंग सेवाओं तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनता की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। उक्त आयोजन में शाखा महामलपुर से शाखा प्रबंधक मुरली मनोहर गुप्ता,शाखा भैसा से सहायक प्रबंधक रोहित कुमार, शाखा रामापुर से सहायक प्रबंधक सिकंदर कुमार,शाखा कछवा बाजार बाजार से सोनाक्षी हिमकर, आरबीआई फाउंडेशन से सीएफसी पवन कुमार सिंह डीएफसी सुरेंद्र कुमार सिंह एवं क्षेत्र पंचायत मझवा एन आर एल एम कार्यालय से संतोष कुमार भारती उपस्थित रहे। सभी मौजूद समूह कि महिलाओ को वित्तीय जागरूकता तथा वित्तीय योजनाओं जैसे जेबी एसबीआई, ए पी व्हाई व तथा सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतरने हेतु सभी उपस्थित समूह की महिलाओं एवं समूह सखी को जागरूक करने हेतु या बैठक आहूत की गई थी।

News Image

.............. मां विंध्यवासिनी मेडिकल कॉलेज को यूपी के शीर्ष 10 में लाने की प्रतिबद्धता, 6 माह में उल्लेखनीय प्रगति मीरजापुर, मई 2025: मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. संजीव कुमार सिंह ने अपने छह माह के कार्यकाल के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनका लक्ष्य इस संस्थान को उत्तर प्रदेश के शीर्ष 10 मेडिकल कॉलेजों में शामिल करना है। इसके लिए स्नातकोत्तर (पीजी) स्तर पर शिक्षा का विस्तार, उच्च स्तरीय सेमिनारों का आयोजन, और ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल छात्रों को प्रशिक्षण के लिए भेजने की योजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। डॉ. सिंह ने 12 नवंबर 2024 को कार्यभार संभालने के बाद की उपलब्धियों की 25 बिंदुओं वाली सूची प्रस्तुत की। स्वशासी कॉलेजों में यह संस्थान पहले स्थान पर है, जहां आईपीएचएल लैब की स्थापना के साथ 92 प्रकार की जांच सुविधाएं शुरू हो चुकी हैं। आपातकालीन ट्रॉमा सेंटर को और बेहतर किया गया है, साथ ही एमबीबीएस छात्रों के लिए 33 सीटों वाली बस की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी ने 45 सीटों वाली एक अतिरिक्त बस उपलब्ध कराने का वादा किया है। इन बसों का उपयोग छात्रों को ग्रामीण स्वास्थ्य अध्ययन के लिए ले जाने में होगा। प्रमुख उपलब्धियां और पहल: 20 नए फैकल्टीज की स्थापना और असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती। एमएस और एमडी पाठ्यक्रमों का विस्तार। 24 घंटे आपातकालीन जांच, रैन बसेरा, कोल्ड व हीट वेब वार्ड, और सैंपल कलेक्शन सेंटर का उन्नयन। सीटी स्कैन, तीन पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीनें, दो लिफ्टों का नवीनीकरण, और 500 केवी सौर ऊर्जा पैनल की स्थापना। भैरव प्रसाद जायसवाल नेत्र अस्पताल का मेडिकल कॉलेज में समावेश। पीपीपी मॉडल पर अमृत फार्मेसी और अन्य सेवाओं का विस्तार। 7.5 एकड़ भूमि पर खेल मैदान और अन्य सुविधाओं की योजना।आगामी योजनाएं: 120 बेड वाला महिला अस्पताल। 300 छात्रों की क्षमता वाला एमबीबीएस छात्रावास। पीपीपी मॉडल पर सीटी स्कैन मशीन। पीजी पाठ्यक्रमों में तीन नए और दो मौजूदा विषयों का समावेश। चार ऑपरेशन थिएटर और एक बहुउद्देशीय हॉल।डॉ. सिंह ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के सहयोग की सराहना की। उन्होंने जोर देकर कहा कि मरीजों को सभी सुविधाएं यहीं प्रदान करने के लिए रेफरल प्रथा को कम करने पर ध्यान केंद्रित है, ताकि कॉलेज का स्तर और ऊंचा हो।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.