News Express

उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में 1500 से ज्यादा पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं।

लखनऊ: पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूपी में अलर्ट

उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में 1500 से ज्यादा पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं।

उनको भी वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, वहीं जुमे की नमाज देखते हुए एहतियात बरती जा रही है।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाक नागरिकों के वीजा रद्द किए जाने के आदेश के बाद यूपी में भी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

डीजीपी मुख्यालय के निर्देश पर जिलों में पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की कवायद तेज हो गई है।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि अभी इस संबंध में केंद्र की तरफ से कोई औपचारिक आदेश नहीं मिला है।

हालांकि मुख्यालय की तरफ से जिलों को निर्देशित कर दिया गया है कि वे पाकिस्तानी नागरिकों का ब्यौरा जुटाकर जो औपचारिकताएं हैं उन्हें पूरा करें।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि अलग-अलग वीजा पर यूपी आए पाकिस्तानी नागरिकों का ब्यौरा जुटाया जा रहा है।

बरेली में 35, वाराणसी में 10, रामपुर में 30 और बुलंदशहर में 18 पाकिस्तानी नागरिकों के होने की बात सामने आई है।

यूपी में मौजूद पाकिस्तानियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घर पर गुरुवा

News Image

.............. सीमा पर सेना और अंदर पुलिस कुछ किया तो कुटाई जबरजस्त होने वाली है!

................ यूपी के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर ! मई में उत्तर प्रदेश में 2% घटी विद्युत की दरें. यूपी विद्युत उपभोक्ता परिषद ने अधिभार को लेकर उठाए थे सवाल. यूपीपीसीएल ने मई में दरें घटाने का दिया आदेश. विद्युत कम्पनियों पर उपभोक्ताओं के 33122 करोड़ रुपए बकाया. अप्रैल माह में फ्यूल सरचार्ज के नाम पर 1.24 प्रतिशत की हुई थी बढ़ोत्तरी. 3.45 करोड़ विद्युत उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा. फ्यूल सरचार्ज के तौर पर बढ़ती घटती रहेगी बिजली दरें. यूपी विद्युत नियामक आयोग ने मल्टी ईयर टैरिफ रेगुलेशन- 2025 किया था पास. रेग्युलेशन के तहत बिजली कंपनियों को प्रत्येक माह स्वतः फ्यूल एंड पावर परचेज एडजस्टमेंट सरचार्ज तय करने का अधिकार...

.................. कार्यालय सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज प्रेस नोट हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2025 : परीक्षाएं, मूल्यांकन एवं परिणाम सफलतापूर्वक सम्पन्न माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाएं दिनांक 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक सफलतापूर्वक सम्पन्न कराई गईं। परीक्षाएं प्रदेश के कुल 8,140 परीक्षा केन्द्रों पर 13 कार्यदिवसों में आयोजित की गईं। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य दिनांक 19 मार्च से 02 अप्रैल 2025 तक निर्धारित 261 मूल्यांकन केन्द्रों पर किया गया। परीक्षा परिणाम परिषद के सभापति एवं शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ. महेन्द्र देव तथा सचिव श्री भगवती सिंह द्वारा घोषित किए गए। --- हाईस्कूल परीक्षाफल - प्रमुख तथ्य कुल परीक्षार्थी: 25,45,815 संस्थागत: 25,36,104 व्यक्तिगत: 9,711 बालक: 13,27,024 बालिकाएं: 12,18,791 कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थी: 22,94,122 संस्थागत: 22,87,431 (उत्तीर्ण प्रतिशत: 90.19%) व्यक्तिगत: 6,691 (उत्तीर्ण प्रतिशत: 68.90%) बालक: 11,49,984 (उत्तीर्ण प्रतिशत: 86.66%) बालिकाएं: 11,44,138 (उत्तीर्ण प्रतिशत: 93.87%) कुल उत्तीर्ण प्रतिशत: 90.11% बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों की तुलना में 7.21% अधिक संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की तुलना में 21.29% अधिक मूल्यांकन में संलग्न परीक्षक: 92,594 आंशिक विषयों में सम्मिलित परीक्षार्थी: 3,682 (विनियम अंतर्गत) --- इण्टरमीडिएट परीक्षाफल - प्रमुख तथ्य कुल परीक्षार्थी: 25,98,560 संस्थागत: 25,12,576 व्यक्तिगत: 85,984 बालक: 13,87,263 बालिकाएं: 12,11,297 कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थी: 21,08,774 संस्थागत: 20,38,884 (उत्तीर्ण प्रतिशत: 81.15%) व्यक्तिगत: 69,890 (उत्तीर्ण प्रतिशत: 81.28%) बालक: 10,62,616 (उत्तीर्ण प्रतिशत: 76.60%) बालिकाएं: 10,46,158 (उत्तीर्ण प्रतिशत: 86.37%) कुल उत्तीर्ण प्रतिशत: 81.15% बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों की तुलना में 9.77% अधिक व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत संस्थागत से 0.13% अधिक मूल्यांकन में संलग्न परीक्षक: 56,066 प्रयोगात्मक परीक्षाएं: आयोजन अवधि: 01 फरवरी से 21 फरवरी 2025 कुल परीक्षक: 18,964 आंशिक विषयों में सम्मिलित परीक्षार्थी: 74,982 (विनियम अंतर्गत)

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.