News Express

प्रयागराज_महाकुंभ

प्रयागराज_महाकुंभ
 
आज महाकुंभ में 11/2/2025 को अभी 10 बजे तक 74.96 लाख लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई वहीं महाकुंभ की शुरुआत से 10/2/2025 तक 44.74 करोड़ लोगो ने आस्था की डुबकी लगाई है
श्रद्धालुओं का आने का क्रम अनवरत जारी 
मुख्यमंत्री सीएम योगी की सख्ती से जाम से काफी निजात मिला है

.............. ब्रेकिंग न्यूज मिर्जापुर विद्युत विभाग ठेकेदार की बड़ी लापरवाही, बिजली पोल के लिए गड्ढा खोद खड़ा किया गया खंभा, खंभा खड़ा करने के बाद ठेकेदार ने खुला छोड़ा गड्ढा, आसपास स्कूल होने से बना है खतरे का अंदेशा, छोटे बच्चों का रहता है स्कूल आनाजाना, बिजली विभाग के ठेकेदार की बड़ी लापरवाही, आसपास लगभग 20 गड्ढे खोद खुला छोड़ा गया,देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के लपसी गांव का मामला

............... आज दिनांक 11.02.2025 को थाना को0देहात क्षेत्रान्तर्गत शाहपुर चौसा के सामने हाइवे पर एक सियाज कार संख्या-MH 47 A 1398 जिसमें सवार श्याम जायसवाल पुत्र नन्दलाल जायसवाल उम्र करीब 35 वर्ष व सनी जायसवाल पुत्र केदार जायसवाल उम्र करीब 35 वर्ष अपनी-अपनी पत्नियों व 03 बच्चों(एक का नाम श्रेयांश) उम्र करीब 05 वर्ष समस्त निवासीगण रेयोडण्डा थाना अलीबाग जनपद रायगढ़ मुंम्बई के साथ जनपद वारणसी से मीरजापुर होते हुए मुंम्बई जा रहे थे कि रोड के किनारे खडें ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया गया । जिससे सनी जायसवाल व श्रेयांश उपरोक्त की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा अन्य लोग घायल हो गये । सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना को0देहात पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव को कब्जें में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल मीरजापुर भिजवाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार के उपरान्त ट्रामा सेंटर बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया गया है । परिवारीजनों को सूचना दे दिया गया है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।

................ अरविंद केजरीवाल की AAP को 'हराकर' खुश क्यों है कांग्रेस? राहुल गांधी ने 1 तीर से किए 3 शिकार Delhi Chunav Result Effect: दिल्ली चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आए. दिल्ली की कुर्सी पर 27 साल बाद बीजेपी की वापसी हो गई. 70 सीटों वाली दिल्ली में भाजपा को 48 सीटों के साथ बहुमत मिला. हैट्रिक की उम्मीद में रही अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी 22 सीटों में ही सिमट गई. अगर वोट फीसदी की बात करें तो भाजपा (45.56 फीसदी) और आम आदमी पार्टी (43.57) के बीच अंतर केवल 2 फीसदी का ही रहा. कांग्रेस का पिछली बार की तरह इस बार भी खाता नहीं खुला. मगर कांग्रेस का वोट प्रतिशत इस बार 6.34 फीसदी रहा.यह 2020 (4.63 फीसदी) के चुनाव से बेहतर था. अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की हार को लेकर अब तरह-तरह की बातें कही जा रही हैं. कोई कह रहा है कि कांग्रेस-आप साथ होती तो बात कुछ और होती. कोई कह रहा कि आप की हार के पीछे कांग्रेस ही है. दरअसल, इन बातों के पीछ एक वाजिब तर्क भी है. दिल्ली की कुल 13 से 14 सीटें ऐसी हैं, जहां कांग्रेस ने ही आम आदमी पार्टी का खेल बिगाड़ा. भले ही कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई, मगर कुछ सीटों पर वह आम आदमी पार्टी की जीत की राह में रोड़ा बन गई. खुद आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल जिस नई दिल्ली सीट से हारे, वहां हार-जीत के अंतर से अधिक वोट तो कांग्रेस को मिल गए. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सोमनाथ भारती समेत कुल 14 सीटों पर कांग्रेस को भाजपा की जीत के अंतर से अधिक वोट मिले. उदाहरण के लिए नई दिल्ली सीट लेते हैं. भाजपा के प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को 4009 वोटों से हराया. यहां कांग्रेसे के संदीप दीक्षित को 4568 वोट मिले. इसका मतलब है कि यहां कांग्रेस को भाजपा की जीत के अंतर से अधिक वोट मिले. कांग्रेस की कहां-कहां राह हुई आसान अब सवाल है कि दिल्ली चुनाव से कांग्रेस को क्या हासिल हुआ? दिल्ली हार कर भी कांग्रेस क्यों खुश है? तो इसकी कई वजहें हैं, जिसे विस्तार से समझने की जरूरत है. भले ही राहुल गांधी की कांग्रेस दिल्ली में कमाल नहीं कर पाई. मगर हार कर भी वह अपनी पार्टी के लिए बाजीगर बनकर निकली है. कांग्रेस ने एक तरह से इंडिया गठबंधन के साथियों को संकेत दे दिया है कि उसे अलग रखने का मतलब है सियासी नुकसान. इस तरह से देखा जाए तो आम आदमी पार्टी की हार में कांग्रेस के लिए खुशखबरी छिपी है. तो चलिए जानते हैं दिल्ली का परिणाम कांग्रेस के लिए कैसे 3 खुशखबरी साबित होने वाली है. दिल्ली से कांग्रेस को तीन खुशखबरी 1. अब आंख नहीं दिखा पाएंगे तेजस्वी: बिहार में इस साल के आखिर में चुनाव है. दिल्ली चुनाव से पहले तेजस्वी लगातार कांग्रेस को आंख दिखा रहे थे. हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में हार के बाद कांग्रेस की स्थिति कमजोर हो गई है. इसकी वजह से राजद कांग्रेस को पहले की तरह भाव नहीं दे रही है. राजद कांग्रेस को इग्नोर मार रही थी. राजद चाहती है कि कांग्रेस सीट के मोलभाव की स्थिति में नहीं रहे. इसलिए राजद ने तो कांग्रेस को अकेले चुनाव लड़ने की भी चुनौती दे डाली थी. मगर दिल्ली चुनाव के नतीजों ने राजद को अब सावधान कर दिया है. राजद दिल्ली में देख चुकी है कांग्रेस को अलग रखने का नतीजा. ऐसे में अब कांग्रेस को राजद आंख नहीं दिखा पाएगी. सीट के मोलभाव में कांग्रेस की आवाज सुनी जाएगी. दिल्ली के नतीजों से राजद यह समझ गई है कि लालू-तेजस्वी सावधान! कांग्रेस भले ही जीत का माध्यम बने न बने मगर हार का कारण तो जरूर बन सकती है. 2. इंडिया गंठबंधन में बरकरार रहेगा कांग्रेस का रुतबा: इंडिया गंठबंधन में कांग्रेस की वजूद ही खतरे में थी. अरविंद केजरीवाल ने तो इंडिया गठबंधन से कांग्रेस को अलग करने की डिमांड कर दी थी. ममता के तेवर भी अलग थे. खुद अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव भी कांग्रेस की कप्तानी से खुश नहीं थे. मगर दिल्ली चुनाव के नतीजों ने परिस्थितियां थोड़ी जरूर बदली है. अब कांग्रेस को इंडिया गठबंधन से अलग करने की बात शायद ही होगी. कारण कि अरविंद केजरीवला खुद अब कुछ बोलने की स्थिति में नहीं रहे. अब सबको समझ में जरूर आएगा कि कांग्रेस को साइडलाइन करने का मतलब है अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना. 3. पंजाब में कांग्रेस की खिलीं बाछें: पंजाब में भगवंत मान सरकार से पहले कांग्रेस की ही सरकार थी. अब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार का फायदा कांग्रेस को पंजाब में मिल सकता है. अभी जिस तरह की हलचल है, उससे लग रहा है कि दिल्ली का असर पंजाब पर भी पड़ेगा. दिल्ली में हार के बाद अरविंद केजरीवाल का दखल पंजाब सरकार में बढ़ सकता है. ऐसे में पंजाब आप में खलबली मचने के संकेत हैं. अगर ऐसा होता है तो आम आदमी पार्टी कमजोर हो सकती है. गुटबाजी हो सकती है. इसका फायदा कांग्रेस को पंजाब में अगले चुनाव में मिल सकता है. यहां वैसे भी शुरू से ही भाजपा कमजोर रही है. किन-किन सीटों पर आप को कांग्रेस ने पहुंचाया नुकसान नई दिल्ली, जंगपुरा, त्रिलोकपुरी, ग्रैटर कैलाश, छतरपुर, मालवीय नगर, मादीपुर, राजेंद्र नगर, संगम विहार, नांगलोई, तिमारपुर, बिजवासन और महरौली. इन सीटों पर कांग्रेस को मिले वोट भाजपा की जीत के अंतर से अधिक थे. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अगर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी साथ चुनाव लड़ते तो इन सीटों पर नतीजे कुछ अलग होते. इसका इशारा खुद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर तंज कसा था. और लड़ो आपस में. उद्धव सेना के संजय राउत ने भी कुछ ऐसा ही इशारा किया. संजय राउत ने कहा कि आप और कांग्रेस की राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी बीजेपी है. दोनों को साथ आना चाहिए था. अगर दोनों साथ आए होते तो बीजेपी की हार गिनती के पहले घंटे में ही तय हो जाती.

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.