News Express

राज्य कर विभाग द्वारा जीएसटी पंजीकरण जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया

राज्य कर विभाग द्वारा जीएसटी पंजीकरण जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया

मिर्जापुर। राज्य कर विभाग मिर्जापुर के द्वारा 26 दिसंबर 2024 दिन गुरुवार को जॉइंट कमिश्नर प्रशासन दिनेश दुबे की अध्यक्षता में जीएसटी पंजीयन जागरूकता अभियान के संदर्भ में जिला पंचायत सभागार मिर्जापुर में एक मेगा सेमिनार व्यापार मंडल के पदाधिकारी और सम्मानित व्यापारियों  टैक्सेशन वार के सम्मानित पदाधिकारी और विद्वान अधिवक्ताओं के साथ आयोजित किया गया ।
उक्त सेमिनार में विभिन्न व्यापारी प्रतिनिधियों सम्मानित विद्वान अधिवक्ताओं के द्वारा सामूहिक रूप से छोटे-बड़े सभी व्यापारियों को जीएसटी पंजीयन आवश्यक रूप से कराने का आवाहन किया गया ।
व्यापारी प्रतिनिधि के रूप में शत्रुघ्न केसरी प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने अपना विचार रखते हुए अधिक से अधिक संख्या में व्यापारियों से जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराने की अपील करते हुए जीएसटी विभाग के अधिकारियों को सुझाव के साथ आगाह करते हुए कहा की विभागीय अधिकारी अपने कार्यशैली और आचरण में सुधार कर ले। व्यापारी भय मुक्त होकर पंजीयन कराएगा व्यापार मंडल अपने व्यापारियों को प्रेरित करेगा ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ज्वाइंट कमिश्नर प्रशासन दिनेश दुबे ने उपस्थित सम्मानित अधिवक्ताओं और व्यापारी प्रतिनिधियों को आस्वस्थ करते हुए कहा कि आप सभी के सुझाव शिकायत एवं पंजीयन अभियान में अधिक से अधिक व्यापारियों को जागरूक करने के आश्वासन का स्वागत करता हूं और विभागीय कमीयो को दूर करने का आश्वासन देता हूं ।
उक्त मेगा सेमिनार में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल मिर्जापुर के जिला अध्यक्ष शिव मुंद्रा मंडल प्रभारी अमित श्रीनेत दवा व्यापार संघ के अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी महिला जिला अध्यक्ष उमा बरनवाल नगर उपाध्यक्ष नयन जायसवाल नगर सचिव अंकित अग्रहरि नमिता केसरवानी महिला नगर अध्यक्ष अनीता गुप्ता कुसुम गुप्ता संजय गुप्ता अंकुर श्रीवास्तव टैक्सेशन बार के पूर्व अध्यक्ष मनोज मैनी टैक्सेशन बार के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव विभिन्न संगठनों के सम्मानित पदाधिकारी जीएसटी विभाग के डीसी एसी सीटीओ जीएसटी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ सम्मानित व्यापारी और अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही ।

............... शास्त्री सेतु के पास लगा डिवाइडर, डंफर ने मारी टक्कर दर्जनों को आई चोट ‌ मिर्जापुर। चील्ह थाना क्षेत्र में स्थित पुराना बाड़ा चौराहे पर एक सप्ताह से लगा डिवाइडर जो आज सुबह करीब 6 बजे मीरजापुर से आ रही डंफर ने जोर से टक्कर मार दी जिससे लगा डिवाइडर की कई टुकड़े हो गई। आने जाने वाले बड़े छोटे वाहन टकराकर दर्जनों लोगों को चोटें भी आईं ।मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तत्काल थानाध्यक्ष व टीआई को फ़ोन करके अवगत कराया। यातायात का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे न ही स्थानीय पुलिस प्रशासन मौजूद रहा। सफाई कर्मचारी को मौके पर बुला कर रोड पर विखरा पत्थर को सफाई कराई गई।आपको यह भी अवगत करा दे की पुराना बाड़ा चौराहे पर आए दिन दूर्घटना होती रहती है। जिसकी घोर लापरवाही पीडब्ल्यूडी विभाग की देखीं जा रही है।अगर चौराहे पर दोनों तरफ रोड की जो उंचाई है। उसे समतल कर दी जाए तो आए दिन जो दूर्घटना होती है। वह कम हो सकती है। बगल में एक विद्यालय भी है। जो इसी रोड से सैकड़ों बच्चों का आना व जाना है। जिससे ज्यादा खतरा बना हुआ है।

............... एमडीएम भोजन के लिए कक्षा एक के छात्र की पिटाई से क्षुब्ध पिता ने अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार मिर्जापुर। दोबारा भोजन मांगने पर निर्दयी अध्यापक ने डंडे से पिटाई कर मासूम छात्र को किया घायल। आगे बताते चलें कि एमडीएम का भोजन खाने हेतु दोबारा लाइन में लगे कक्षा एक के छात्र अतुल कुमार कोल पुत्र संतोष कोल की डंडे से पिटाई कर घायल किए जाने का विकास खण्ड पटेहरा के ग्रामसभा पटेहरा खुर्द में स्थित प्राथमिक विद्यालय पटेहरा पर तैनात शिक्षामित्र राजेश कुमार पटेल पर आरोप । पीड़ित छात्र के पिता ने दोषी अध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई हेतु अधिकारियों से फरियाद की है।

................. महाकुंभ-2025 के दृष्टिगत माँ विन्ध्यवासिनी परिसर में आयोजित किया गया मॉक अभ्यास मीरजापुर जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन के निर्देशन में तथा अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री शिव प्रताप शुक्ल के मार्गदर्शन में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के सुरक्षा के दृष्टिगत आज विभिन्न विभागों कि तैयारीयों कि परख हेतु मां विंध्यवासिनी धाम, विन्ध्याचल में एक मॉक अभ्यास का आयोजन किया गया l अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा अवगत कराया गया की आयोजित मॉक अभ्यास को महाकुंभ-2025 के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा जारी दिशा निर्देशिका के अनुसार आयोजित कराया गया है l मॉक अभ्यास प्रारंभ होने के पूर्व मंदिर परिसर में यह अनाउंसमेंट करवा दी गई थी कि का मॉक अभ्यास का वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है तथा इसको सिर्फ प्रशासनिक तैयारी की परख हेतु आयोजित किया गया है l आयोजित मॉक अभ्यास में तीन सिनेरियो क्रमशः डूबना, अग्निकांड और भगदड़ के दौरान राहत एवं बचाव कार्य पर कार्यवाही की गई थी l सर्वप्रथम पक्का घाट विंध्याचल पर यह दर्शाया गया की कुछ लोग नदी में नहाने के दौरान डूब रहे हैं तथा उन डूबते हुए लोगों का विंध्याचल में तैनात राज्य आपदा मोचक बल कि टुकड़ी के द्वारा बचाव किया गया l उक्त सिनेरियो के बाद मंदिर में दिया जलाये जाने वाले स्थान पर आग लग जाने के कारण भगदड़ होने का एक दोहरा सिनेरियो रखा गया, जिसमें कि विभिन्न विभागों ने अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया l इस मॉक अभ्यास में सिटी मजिस्ट्रेट श्री लाल बहादुर, क्षेत्राधिकार शहर श्री विवेक जावला एवं उनकी टीम, फायर सेफ्टी ऑफिसर अनिल प्रताप सरोज एवं अग्निशमन विभाग की टीम, एस0डी0आर0एफ टीम प्रभारी श्री अनुपम कुमार एवं उनकी टीम, चिकित्सा विभाग की टीम, विद्युत विभाग की टीम, राज्य निर्माण निगम की टीम, एस0ओ विंध्याचल श्री अमित कुमार जिला आपदा विशेषज्ञ अंकुर गुप्ता, प्रधान सहायक कलेक्ट्रेट श्री अनूप संतु वाला एवं अन्य अधिकारी गण मौजूद थे l

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.