News Express

भारत निर्वाचन आयोग ने हाल ही में हुए महाराष्ट्र, झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी द्वारा की गई शंकाओं का जवाब दिया 

24 दिसम्बर, 2024।


भारत निर्वाचन आयोग ने हाल ही में हुए महाराष्ट्र, झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी द्वारा की गई शंकाओं का जवाब दिया 


भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं घटाने तथा मतदान के दिन 5:00 के बाद मतदान प्रतिशत (VTR) के संबंध में आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रियाओं का विस्तार से वर्णनकर  इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रतिनिधि द्वारा की गई शंकाओं का समाधान किया।

भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और नियम आधारित बताते हुए सभी आरोपों और शंकाओं का सटीक जवाब दिया है।

भारत निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि शाम 5 बजे तक जारी किए गए मतदान प्रतिशत और अंतिम मतदान आंकड़ों में अंतर पूरी तरह स्वाभाविक है। मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सभी मतदान केंद्रों से आंकड़ों का संग्रह और सत्यापन किया जाता है, जो रात 11:45 बजे तक जारी रहता है।

भारत निर्वाचन आयोग ने यह भी बताया कि मतदान का अंतिम और वैध रिकॉर्ड फॉर्म 17सी में दर्ज किया जाता है, जो मतदान केंद्र बंद होते ही उम्मीदवारों के अधिकृत एजेंटों को सौंप दिया जाता है। यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और सुरक्षित है, जिसमें किसी भी प्रकार की हेरफेर असंभव है।

मतदाता सूची का अद्यतन एक पारदर्शी और भागीदारीपूर्ण प्रक्रिया है। भारत निर्वाचन आयोग ने कहा है कि सूची में नाम जोड़ने और हटाने की प्रक्रिया सख्त नियमों और प्रावधानों के तहत होती है। राजनीतिक दलों और जनता की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित की जाती है, जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना समाप्त हो जाती है।

भारत निर्वाचन आयोग ने इस विषय पर एक विस्तृत प्रश्नोत्तर (FAQs) भी जारी किया है, जिसमें मतदाता सूची की प्रक्रिया से जुड़ी हर शंका का समाधान दिया गया है। आयोग ने यह भी कहा कि इस प्रक्रिया में पारदर्शिता और जांच-पड़ताल के लिए पर्याप्त तंत्र मौजूद हैं।

भारत निर्वाचन आयोग ने "रोल टू पोल" प्रक्रिया में राजनीतिक दलों की सक्रिय भागीदारी पर भी जोर दिया है। आयोग ने करीब 60 ऐसे उदाहरण प्रस्तुत किए हैं, जहां राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को विभिन्न चरणों में शामिल किया गया है। राजनीतिक दल चुनावी प्रक्रिया के हर चरण—मतदाता सूची के अद्यतन से लेकर मतदान और मतगणना तक—का अभिन्न हिस्सा हैं।

मतदान प्रतिशत (VTR) विषय पर एक विस्तृत FAQs तैयार किया गया है, जो आयोग की बेवसाइट www.eci.gov.in पर उपलब्ध है।

भारत निर्वाचन आयोग ने यह विश्वास भी व्यक्त किया कि इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी को विस्तार में बताई गई प्रक्रियाओं के उपरांत कोई भी शंका नहीं रहनी चाहिए।

................. मिर्ज़ापुर: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मड़िहान विधायक पूर्व मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, मझवा विधायक सूचिस्मिता मौर्या ने विन्ध्याचल के अटल चौक पर स्थित अटल जी के प्रतिमा पर अंगवस्त्र अर्पित कर व माल्यार्पण करके अटल जी की जयंती मनाई। इस दौरान दर्जनों की संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

............ कार्रवाई : अतिक्रमण हटवाने के दौरान अवरोध दर्ज करने पर एफआईआर दर्ज जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के आदेश पर एफआईआर दर्ज। एमडीएम वित्त व राजस्व शिव प्रताप शुक्ल के निर्देश एवं एसडीएम सदर गुलाबचंद्र के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया जा रहा था। महिलाओं एवं पारिवारिक सदस्यों द्वारा किए गए अवरोध के कारण हुआ एफआईआर। सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग के तहरीर पर एफआईआर दर्ज हुआ। विन्ध्याचल अतिविशिष्ट मार्ग पर मड़िहान के विजय निषाद ने द्वारा अतिक्रमण किया गया था।

................ ◆बैंक ग्राहकों की सेवा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता ◆महिलाओं के ब्रेस्ट कैंसर के उपचार हेतु न्यूनयम बैलेंस पर बीमा ◆घर-घर जाकर रुपए और अनाज एकत्र कर 118 साल पहले केनरा बैंक खुला था। ◆लखनऊ से आए बैंक के जीएम श्री रंजीव कुमार ने किया विंध्याचल शाखा का उद्घटान - मिर्जापुर। लखनऊ से आए केनरा बैंक के जनरल मैनेजर श्री रंजीव कुमार ने अपने अधीनस्थ बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि वे बैंक के ग्राहकों के प्रति अच्छे ढंग से व्यवहार यदि करते हैं तो वही ग्राहक समाज में हमारी साख बढ़ाएगा। बैंक में आए छोटे से छोटे ग्राहक की पूरी मदद की जानी चाहिए, क्योंकि ग्राहक नहीं होगा तो बैंक भी नहीं रह सकेगा। जीएम श्री कुमार 24 दिसंबर, मंगलवार को विंध्याचल में अपने अधीन 510वीं शाखा का उद्घाटन करते हुए बैंक के इतिहास पर विस्तृत प्रकाश डाला। श्री कुमार उपस्थित लोगों को 118 वर्ष पहले 1906 में बैंक की स्थापना की रोचक जानकारी दी तथा कहा कि इसकी स्थापना कर्नाटक के बैंगलोर में अधिवक्ता श्री सुब्बाराव ने की थी। उनका मानना था कि लोगों में बचत की प्रवृत्ति जब तक नहीं जागृत होगी तब तक साहूकारों की मुट्ठी से लोग निकल नहीं पाएंगे। वे घर-घर जाकर अनाज या जिसके पास जो कुछ बचत में है, उसे एकत्र करते थे और बदले में उसका खाता खोलकर उसे स्वावलंबी बनाने में लगे रहते थे। श्री कुमार ने कहा केनरा बैंक सार्वजनिक क्षेत्र की तीसरा सबसे बड़ा बैंक है और इसकी 10 हजार शाखाएं हैं। मिर्जापुर में यह पांचवां ब्रांच है। श्री कुमार ने स्थानीय लोगों की मांग पर कहा कि CSR के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूली निर्धन बच्चों को जूता- मोजा आदि अवश्य दिया जाएगा। हेल्थ बीमा की जानकारी के क्रम में उन्होंने कहा कि महिलाओं के ब्रेस्ट कैंसर के उपचार के लिए एक लाख से 5 लाख तक का बीमा किया जाएगा। इसके लिए सिर्फ न्यूनतम 5 हजार से लेकर एक लाख तक का बैलेंस खाते में रखना होगा। इस अवसर पर इलाहाबाद से आए क्षेत्रीय प्रबंधक श्री वेदप्रकाश सहित विशिष्ट जनों में विंध्याचल के तीर्थ पुरोहित गुंजन मिश्र, सलिल पाण्डेय, कृष्ण गोपाल वर्मा आदि ने भी विचार व्यक्त किए। शाखा प्रबंधक ने धन्यवाद ज्ञापित किया। -

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.