राष्ट्र सेविका समिति ने शौर्य दिवस के रूप मे मनाई झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती
0 जो चुनौतियों से नहीं डरते, वे ही इतिहास रचते हैं: उर्मिला श्रीवास्तव
मिर्जापुर। राष्ट्र सेविका समिति मीरजापुर के तत्वावधान मे महारानी लक्ष्मीबाई जयंती समारोह का आयोजन शौर्य दिवस के रूप मे नगर के आवास विकास कालोनी स्थित लक्ष्मीबाई पार्क मे किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राष्ट्र सेविका समिति की प्रान्त कार्यवाहिका माया पांडेय, विभाग कार्यवाहिका संध्या त्रिपाठी एवं मुख्य वक्ता पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव ने महारानी लक्ष्मीबाई एवं राष्ट्र सेविका समिति की संस्थापक वंदनीय लक्ष्मीबाई केलकर मौसी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया।
मंचस्थ अतिथि परिचय एवं स्वागत विभाग कार्यवाहिका संध्या त्रिपाठी ने कराया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव का उद्बोधन मातृशक्तियो को प्राप्त हुआ।
उन्होंने कहाकि झांसी की रानी को बलिदान दिए 188 वर्ष हो गए हैं, लेकिन आज भी देश में उस वीरांगना की भगवान के रूप मे पूजा होती है। जो चुनौतियों से नहीं डरते, वे ही इतिहास रचते हैं। महारानी लक्ष्मीबाई के नाम मात्र से रगों में खून दौड़ने लगता है, बाजुओं में जोश भर जाता है। हृदय में देश भक्ति की भावना हिलोरे मारने लगती है। ऐसी वीरांगना की जयंती पर सभी मातृशक्तियो का आह्वान करती हू कि वे अपने अंदर साहस, शौर्य, सद्भाव, समर्पण और सामाजिक समरसता सहित सकारात्मक भावों का जागरण कर समाज की महिलाओ के लिए प्रेरणा स्रोत बनने का काम करें।
विभाग कार्यवाहिका संध्या त्रिपाठी ने कहा कि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई जयंती को शौर्य दिवस के रूप में मनाते हुए राजनीति, रंगमंच, मेडिकल, शिक्षा, पत्रकारिता और समाजसेवा सहित अन्य क्षेत्र में कार्य कर रही मातृशक्तियो को सम्मानित भी किया गया।
अध्यक्षता कर रहे नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी एवं विशिष्ट अतिथि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नीलम प्रभात को अंगवस्त्रम से विभाग कार्यवाहिका द्वारा सम्मानित किया गया।
अध्यक्षता नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी एवं संचालन मंजूलता जायसवाल ने किया। अंत मे आभार ज्ञापन सीता जी ने किया। कार्यक्रम का समापन प्रियंका जी ने वंदे मातरम गायन के साथ किया। इस अवसर पर चंपा, इन्दु गुप्ता, शशि कला अग्रहरि, नीलम, कल्पना, रजनी, अंजना, गायत्री परिवार से कल्याणी गोंड सहित तमाम मातृशक्तिया मौजूद रही।
................... महाकुंभ में बिछड़ने वालों को अपनों से मिलाएंगे एआई कैमरे, फेसबुक और एक्स भी करेंगे मदद महाकुंभ से पहले एक दिसंबर को लाइव हो जाएगा डिजिटल खोया पाया केंद्र योगी सरकार के निर्देश पर केंद्र को बनाया गया हाईटेक, 328 एआई कैमरे किए जा रहे इंस्टॉल मेला क्षेत्र की चार प्रमुख लोकेशन पर एआई कैमरों की टेस्टिंग संपन्न प्रयागराज, 21 नवम्बर। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है। यहां एआई की मदद से ऐसे कैमरे लगाए जा रहे हैं, जो 45 करोड़ श्रद्धालुओं की हिफाजत में 24 घंटे तैनात रहेंगे। एआई लाइसेंस वाले इन कैमरों के साथ ही फेसबुक और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म भी बिछड़ने वाले परिजनों को खोजने में तत्काल मदद करेंगे। मदद करेगा डिजिटल खोया पाया केंद्र इस बार महाकुंभ में देश विदेश से बड़ी संख्या में आने वाले लोगों को अपनों को खोने का डर नहीं सताएगा। मेला प्रशासन ने इसकी व्यापक कार्ययोजना तैयार की है। इसके लिए डिजिटल खोया पाया केंद्र को एक दिसंबर से लाइव किया जाएगा। इसके माध्यम से 328 एआई लाइसेंस वाले कैमरे पूरे मेला क्षेत्र पर नजर रखेंगे। इन सभी कैमरों का परीक्षण कर लिया गया है। पूरे मेला क्षेत्र को इन विशेष कैमरों से लैस किया जा रहा है। योगी सरकार के निर्देश पर बड़े पैमाने पर कैमरे इंस्टॉल करने का काम अपने अंतिम चरण में है। मेला क्षेत्र की चार लोकेशन पर इन विशेष एआई कैमरों का परीक्षण भी किया जा चुका है। महाकुंभ में अब कोई भी अपना बिछड़ने नहीं पाएगा। पलक झपकते काम करेगी तकनीक महाकुंभ 2025 में शामिल होने वाले श्रृद्धालुओं के लिए सरकार ने ऐसे डिजिटल खोया-पाया केंद्रों की स्थापना की है, जो तकनीक के सहारे चलेंगे और पलक झपकते ही अपनों से मिलाएंगे। इसमें हर खोए हुए व्यक्ति का डिजिटल पंजीकरण तुरंत किया जाएगा। पंजीकरण होने के बाद एआई कैमरे गुमशुदा की तलाश में जुट जाएंगे। यही नहीं, गुमशुदा की जानकारी को फेसबुक और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी शेयर किया जाएगा। यह व्यवस्था महाकुंभ मेले को न केवल सुरक्षित बनाएगी, बल्कि परिवारों को जल्दी और आसानी से अपने प्रियजनों से जोड़ने का काम करेगी। फोटो से मिलान करेगा एआई महाकुंभ में अपनों से बिछड़ने वाले व्यक्तियों की पहचान के लिए फेस रिकग्निशन तकनीक का उपयोग किया जाएगा। यह तत्काल काम करेगा। यहां 45 करोड़ लोगों के आने की संभावना है। ऐसे में एआई कैमरे तत्काल फोटो खींचकर व्यक्ति की पहचान कर लेंगे। इस काम में सोशल मीडिया भी तत्पर रहेगा। पहचान का देना होगा प्रमाण जो भी व्यक्ति महाकुंभ मेले में अपनों से बिछड़ेगा, उसका सुरक्षित, व्यवस्थित और जिम्मेदार प्रणाली के तहत ख्याल भी रखा जाएगा। किसी भी वयस्क को बच्चे या महिला को ले जाने से पहले सुनिश्चित करना होगा कि वह उसे पहचानते हैं और उनकी पहचान प्रमाणिक है
.................... मेरठ : मां ने की 11 वर्षीय बेटे की हत्या ,मां ने दूसरे पति के साथ मिल की बेटे की हत्या ,अवैध संबंधों का राज़ उजागर होने के डर से की हत्या,मां के अवैध संबंधों का बेटे को चल गया था पता,हत्या कर फंदे पर लटकाया बेटे का शव,हत्या को आत्महत्या दिखाने की थी कोशिश,पुलिस ने मां दूसरे पति को किया गिरफ्तार,सरधना क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी खटीकान का मामला.
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.