हलवाई समाज की बैठक में तीन कार्यक्रमों पर लगा मुहर
कछवां। आदर्श नगर पंचायत में स्थित अतिथि गृह धर्मशाला में बुधवार को हलवाई समाज ने सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें हलवाई समाज की एकता और अखंडता पर चर्चा किया गया।
कछवां अतिथि गृह धर्मशाला में मोदनवाल समाज के कुलदेवता महाराज मोदनसेन जी की जयंती के अवसर पर मोदनवाल समाज ने सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसके पूर्व बैठक कर समाज के उत्थान के लिए चर्चा किया गया। जिसमें समाज के संभ्रांत लोगों की उपस्थिति में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष समाज द्वारा तीन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नव वर्ष, होली मिलन समारोह एवं मोदनसेन जी महाराज की जयन्ती बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। वही तीनों कार्यक्रम के आयोजन से पूर्व समाज की एक बैठक होगी। जिसमें कार्यक्रम को सकुशल संपन्न करने हेतु रूप रेखा तैयार कर चर्चा किया जाएगा। जिसके उपरान्त प्रत्येक आयोजित कार्यक्रम को भव्यता का रूप दिया जायेगा। इस अवसर पर डॉ प्रेमचंद, आनंद गुप्ता, नंदलाल मोदनवाल, बृजबिहारी गुप्ता, चंदन गुप्ता, मिथिलेश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, गोपाल जी, दिनेश चंद, मनोज मोदनवाल, बेचन मोदनवाल, त्रिपुरारी, राजेश जी, श्रीनिवास मोदनवाल, अंजनी मोदनवाल समेत हलवाई समाज के लोग शामिल रहे।
......................... डेंगू जांच के लिए विभाग ने तय किया रेट 600 रूपया से अधिक लेने पर होगी कार्यवाही - सीएमओ विभाग की ओर से मरीजों को दिया जा रहा है मच्छरदानी, रैपिंड टेस्ट किट मिर्जापुर स्वास्थ्य विभाग ने गुरूवार को जिले में डेंगू की बीमारी बढ़ने से रोकने के लिए विभाग की ओर से तरह-तरह के उपाय किये जाते रहे है विभाग की ओर डेगू की जांच के लिए अब 600 रूपये निर्धारित कर दिये गये है। इस आशय की जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅक्टर सी0एल0वर्मा ने दी। शासन से जिले में डेंगू व मलेरिया से ग्रसित क्षेत्रों में 85000 मच्छरदानी देने के लिए और 50000 रैपिड टेस्ट किट मिली है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ लालजी गौतम ने बताया कि डेंगू केवल जागरूकता से ही खत्म किया जा सकता है। जिन इलाकों में मलेरिया और डेंगू के मरीज मिल रहे हैं वहां मुफ़्त वितरण के लिए 85000 मछरदानी प्राप्त हो चुकी हैं। साथ ही 50000 रैपिड किट भी प्राप्त हो चुकी है। उपर्युक्त सामग्री मण्डलीय चिकित्सालयए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अलावा आशाओं को दिया जा चुका है। डेंगू के उपचार के लिए मण्डलीय चिकित्सालय में 10 बेड का एक वार्ड व सामुदायिक केन्द्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चार.चार बेड का एक.एक वार्ड बनाया गया है। फांगिग को लेकर शासन स्तर से नगरपालिका को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 1 अप्रैल से अब तक डेंगू के 79 संभावित मरीज मिले । इसके अलावा अब विभाग की ओर से डेगू जांच के लिए 600 रूपये निर्धारित कर दिया गया है। इससे अधिक पैसा वसूलने पर विभाग की ओर से कार्यवाही की जायेगी। डॉ लालजी गौतम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम शहरी व ग्रामीण इलाकों में जागरूकता कार्यक्रम कर रही है। जिले के 804 ग्राम पंचायतों में आशा और प्रधान के समन्वय से एंटीलार्वा का छिड़काव किया जा रहा है। जनपद के सभी सामुदायिक ध् प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू की निःशुल्क जांच हो रही है। साथ ही केंद्रों पर डेंगू की दवा भी उपलब्ध है। जो हर मरीज के लिए निःशुल्क है। जनपद में अप्रैल से लेकर नवम्बर माह तक डेंगू के 79 मरीज मिले हैं। जिला मलेरिया अधिकारी डा0 संजय द्विवेदी ने बताया कि डेंगू का मच्छर दिन में काटता है। रोग के लक्षण 1 तेज बुखार, बदन, सर, जोड़ों एवं मांसपेशियों में दर्द 2 शरीर का त्वचा पर चकत्ते या लाल दाने निकल जाते है 3 आंखों के पीछे दर्द तथा आंखों को घुमाने पर तेज दर्द होता है 4 जी मिचलना, उल्टी दस्त तथा पेट में दर्द 5 प्लेटलेट्स की संख्या का कम होना 6 डायबिटीज, रीनल फेल्योर, श्वसन रोगी, किडनी रोगी तथा कम प्रतिरोध क्षमता वाले व्यक्ति में यह रोग गम्भीर हो सकता है एवं रोगी की मृत्यु भी हो सकती है बचाव के उपायः. 1 घरों में काफी दिनों तक रखे पानी को दो दिन पर बदल देना चाहिए 2 पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े को ही पहने 3 उपयोगी पानी को हमेशा ढंग कर रखना चाहिए 4 घर के अगल बगल हमेशा नीम के पत्ती का धुआ हमेशा करते रहना चाहिए 5 जिन स्थानों पर पानी इकठ्ठा हो उसे मिट्टी से पाट देना चाहिए 6 रोगी को हमेशा डाक्टरों की सलाह से ही दवा को लेना चाहिए
...................... निःशुल्क जांच शिविर व रक्तदान का हुआ आयोजन मिर्जापुर। आज दिनांक 21 नवंबर को फार्मेसी वीक 17 नवंबर से 23 नवंबर के दौरान विंध्य गुरुकुल कॉलेज आफ फार्मेसी चुनार के तत्वाधान में विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे साधना आई केयर द्वारा आई कैंप का आयोजन डॉक्टर श्याम मोती प्रजापति के निर्देशन में किया गया जिसमे लगभग 100 से अधिक बच्चो ने अपना आंख चेक कराया, रस्तोगी डेंटल क्लिनिक की डॉक्टर तृप्ति रस्तोगी के निर्देशन में डेंटल कैंप का आयोजन किया गया जिसमे 100 से ज्यादा विद्यार्थियों ने अपने दांत की जांच कराई, रक्त केंद्र मंडलीय चिकित्सालय मिर्जापुर के जन सम्पर्क आधिकारी राम कुमार गुप्ता द्वारा एक स्वैच्छिक जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों तथा स्टाफ को रक्त दान के फायदे के बारे में बताया गया, तथा रक्त दान के भ्रांतियों के बारे में चर्चा किया गया। प्रधानाचार्य डॉक्टर आशीष मिश्रा द्वारा बच्चो को रक्त दान के आध्यात्मिक पक्ष को रखा तथा बच्चो को रक्त दान के लिए प्रेरित किया।बच्चो को उसके उपरांत रक्त दान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें डॉक्टर अनुपम मिश्र द्वारा विद्यार्थियों का स्वास्थ्य जांच किया गया कुल 10 लोगों ने रक्तदान किया। कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर सुशीला गुप्ता द्वारा छात्र/ छात्राओं को रक्तदान के प्रेरित किया। इस मौके पर मिश्रा, आलोक कुमार सिंह, अंकित सिंह, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे रक्तदान करने वालो में सत्य प्रकाश गौतम यश कुमार सिंह चंद्रमा प्रसाद आदर्श सिंह आशुतोष कुमार अभिषेक मिश्रा देवेश पांडे रहे।
................... 23 नवम्बर को होने वाले मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण प्रातः 08 बजे से प्रारम्भ होगी मतगणना, सुरक्षा का किया गया व्यापक प्रबन्ध, जनपद में धारा-163 लागू विभिन्न राजनीतिक दलो की बैठक कर मा0 प्रेक्षक व जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतगणना प्रक्रिया के बारे में दी गई जानकारी मीरजापुर 21 नवम्बर 2024- 397-मझवां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन-2024 का मतगणना कार्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार दिनांक 23 नवम्बर 2024 दिन शनिवार को प्रातः 08 बजे से राजकीय पाॅलीटेक्निक में बनाए गए मतगणना कक्ष में की जाएगी। मतगणना कार्य एवं विभिन्न प्रत्याशियों के द्वारा बनाए जाने वाले मतगणना एजेंट अन्य प्रक्रिया की जानकारी आज राजकीय पाॅलीटेक्निक परिसर में विभिन्न राजनीतिक दलों/प्रत्याशियों के प्रतिनिधि/पदाधिकारी की बैठक कर मा0 सामान्य प्रेक्षक श्रवण कुमार जाटवथ व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन के द्वारा विस्तृत रूप से दी गई। इस दौरान बताया गया कि मतगणना प्रक्रिया प्रातः 08 बजे से प्रारम्भ होकर समाप्ति तक चलेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में शान्ति व्यवस्था को बनाए रखने हेतु धारा-163 लागू की गई है किसी के द्वारा किसी भी स्तर पर उल्लंघन करने व अनियमितता बरतने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। शान्तिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से मतगणना कार्य सम्पन्न कराने के लिए कांउटिंग हाल के बाहर एवं मतगणना परिसर के आस पास भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात की जाएगी तथा पर्याप्त मात्रा में सी0सी0टी0वी0 कैमरा भी लगाए जाएंगे। मतगणना कक्ष में प्रत्येक टेबल पर प्र्रत्याशी एक-एक मतगणना एजेंट रख सकेंगे मतगणना परिसर पर पत्रकार बंधुओं के द्वारा समुचित कवरेज हेतु मीडिया सेंटर भी बनाया जाएगा। पाॅलीटेक्निक कालेज के बाहर के लोगो को काउंटिग की जानकारी के लिए पर्याप्त मात्रा में लाउडस्पीकर लगाए जाएगे प्रत्येक चक्र गणना समाप्ति के बाद उद्घोषणा कर अवगत कराया जाता रहेगा। किसी भी व्यक्ति को काउंटिंग हाल में बिना आई0डी0कार्ड/पास के प्रवेश की अनुमति नही होंगी। प्रत्याशी अपना मतगणना एजेंट बनाने हेतु आवेदन प्रत्येक दशा में उप जिला निर्वाचन अधिकारी को देकर मतगणना के एक दिन पूर्व तक बनवा सकता है किसी भी अपराधिक छवि वाले व्यक्ति को एजेंट बनाने की स्वीकृति नही दी जाएगी। मतगणना समाप्ति के बाद विजयी प्रत्याशी के द्वारा धारा-163 का ध्यान रखते हुए किसी भी प्रकार विजयी जुलूस नही निकाला जाएगा। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, उप जिला मजिस्ट्रेट सदर गुलाब चन्द्र, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह के अलावा भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि ज्ञान प्रकाश दूबे व रवि शंकर पाण्डेय, समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि चन्द्रमा प्रसाद, बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि गुड्डूराम चमार तथा निर्दलीय प्रत्याशी के अनिल कुमार बिन्द उपस्थित रहें।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.