News Express

उपचुनाव के लिए महागठबंधन के उम्मीदवार घोषित, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ से RJD और तरारी से माले का प्रत्याशी

उपचुनाव के लिए महागठबंधन के उम्मीदवार घोषित, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ से RJD और तरारी से माले का प्रत्याशी
                          पटना: महागठबंधन ने चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. इमामगंज से रोशन कुमार मांझी, बेलागंज से विश्वनाथ कुमार सिंह, रामगढ़ से अजीत कुमार सिंह और तरारी से राजू यादव को उम्मीदवार बनाया गया है. पटना स्थित राजद कार्यालय में रविवार को इंडिया गठबंधन के घटकदलों के संयुक्त प्रेसवार्ता में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई. प्रेस वार्ता में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, सीपीआई एमएल कुणाल, सी.पी.एम. से अरुण मिश्रा मजूद रहे.
राजद से तीन उम्मीदवारः कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने सभी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी ने जगदानंद सिंह के छोटे पुत्र अजीत कुमार सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. बेलागंज से आरजेडी ने सुरेंद्र यादव के पुत्र विश्वनाथ कुमार सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. इमामगंज से राजद ने रौशन कुमार मांझी को अपना उम्मीदवार बनाया है और तरारी विधानसभा क्षेत्र से सीपीआईएमएल ने राजू यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है.

सभी सीट पर जीत का दावाः सीपीआईएमएल के राज्य सचिव कुणाल ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन बिहार विधानसभा के चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि देश की स्थिति खराब हो गई है. आज छोटी बातों को लेकर समाज में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है. बिहार में भी कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है. बिहार के लोग भी परिवर्तन चाह रहे हैं. 2025 में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.
कहां-कहां होगा चुनावः लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार विधानसभा के चार सदस्य जीत हासिल की थी. रामगढ़ के विधायक सुधाकर सिंह बक्सर से राजद सांसद बने, इमामगंज के विधायक जीतनराम मांझी गया से सांसद चुने गए, बेलागंज के विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव जहानाबाद से सांसद बने और तरारी के विधायक सुदामा प्रसाद आरा से सांसद चुने गए थे. सांसद चुने जाने के कारण इन चारों सीटों से इन लोगों ने इस्तीफा दे दिया था. इन्हीं रिक्त सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है.

अजीत कुमार सिंह कल करेंगे नामांकनः रामगढ़ विधानसभा सीट पर अजीत कुमार सिंह राजद से उम्मीदवार बने हैं. कल 21 अक्टूबर को राजद प्रत्याशी अजीत कुमार सिंह का नामांकन होने जा रहा है. इसकी जानकारी राजद सांसद सुधाकर सिंह ने की. कहा कि नामांकन के बाद मोहनिया स्थित जगजीवन स्टेडियम में नामांकन सभा का आयोजन किया गया हैं.

........ 36 साल बाद भारत की शर्मनाक हार, बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत बेंगलुरु: भारत और न्यूजीलैंड के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड की टीम ने इतिहास रच दिया है. न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीत हासिल की और भारतीय सरजमीं पर भारत को 36 साल बाद कोई टेस्ट मैच हराकर इतिहास रच दिया. पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट होने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह हार बेहद शर्मनाक है. न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया बारिश से प्रभावित बेंगलुरु टेस्ट के आज आखिरी दिन न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रन चाहिए थे. वहीं, भारत को 10 विकेट की दरकार थी. भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉल लैथम को शून्य पर आउट कर भारतीय फैंस की उम्मीदों को जगाया. लेकिन इसके बाद विल यंग ने नाबाद 48 रन और रचिन रविंद्र ने नाबाद 39 रनों की शानदार पारी खेलकर न्यूजीलैंड को ऐतिहासिक जीत दिला दी. रचिन रविंद्र रहे जीत के हीरो भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो भारतीय मूल के स्टार ऑलराउंडर रचिन रविंद्र रहे. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पहली पारी में 157 गेंद में 134 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी खेली. फिर दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए मुश्किल दिख रही पिच पर 46 गेंद में नाबाद 39 रन बनाकर न्यूजीलैंड की जीत सुनिश्चित की. इस शानदार प्रदर्शन के लिए रचिन को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला हुआ गलत टॉस जीतने के बाद, भारतीय टीम ने मैदान पर बादल छाए रहने के बावजूद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम को अपने फैसले के परिणाम भुगतने पड़े, क्योंकि भारतीय बल्लेबाजों को कीवी तेज गेंदबाजों की अनुशासित गेंदबाजी का सामना करना मुश्किल लगा. मैट हेनरी और विलियम ओरोर्के ने क्रमश: 5 और 4 विकेट चटकाकर भारत को 46 रन पर ढेर कर दिया. जवाब में, न्यूजीलैंड ने रचिन रवींद्र की 134 रनों की शानदार पारी की बदौलत पहली पारी में 402 रन का स्कोर बनाया और 356 रनों की अहम बढ़त बना ली. दूसरी पारी में भारत ने की शानदार वापसी पहली पारी में 356 रनों से पिछड़ने के बाद, भारत वापसी की राह पर था और सलामी जोड़ी ने उसे एक शानदार शुरुआत दिलाई. रोहित शर्मा (52), विराट कोहली (70) के बाद सरफराज खान (150) ने दबाव में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट करियर का अपना मेडन शतक जड़ा. हालांकि, ऋषभ पंत दुर्भाग्यशाली रहे और 99 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए. चौथे दिन न्यूजीलैंड ने दूसरी नई गेंद से वापसी की. एक समय पर टीम इंडिया का स्कोर (408/4) था. लेकिन, भारत ने अपने आखिरी 6 विकेट 54 रनों के अंतराल में गंवा दिए. न्यूजीलैंड ने 1-0 की बनाई बढ़त भारत ने मेहमानों को सिर्फ 107 रनों का लक्ष्य दिया. न्यूजीलैंड ने आसानी से लक्ष्य का पीछा किया और केवल 2 विकेट खोकर आसान जीत दर्ज की. इस ऐतिहासित जीत की मदद से ब्लैककैप्स अब 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. दूसरा टेस्ट 24-28 अक्टूबर तक पुणे में खेला जाएगा. वहीं, आखिरी टेस्ट खेलने के लिए दोनों टीमें मुंबई ट्रेवल करेंगी, जहां 1-5 नवंबर के बीच तीसरा टेस्ट खेला जाएगा.

............ नमक से हो रही है हर साल 18 लाख लोगों की मौत, WHO की रिपोर्ट से दुनिया परेशान विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, रोजाना खाने में 5 ग्राम नमक का सेवन करना जरूरी होता है. 5 ग्राम नमक में लगभग 2 ग्राम सोडियम होता है, जो एक चम्मच के बराबर है. हालांकि, लोग सिर्फ 5 ग्राम नमक नहीं खाते बल्कि इसका डबल इस्तेमाल करते हैं. WHO की ही रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक स्तर पर लोग औसतन 11 ग्राम नमक हर रोज खाते हैं. इसकी वजह से हृदय रोग, गैस्ट्रिक कैंसर, ऑस्टियोपोरोसिस, मोटापा और किडनी की बीमारियों का ख़तरा बढ़ जाता है. वहीं नमक से हर साल होने वाली मौतों की बात करें तो विश्व स्वास्थ्य संगठन का अनुमान है कि हर साल दुनिया भर में नमक की वजह से लगभग 18.9 लाख लोगों की मौत होती है. इन मौतों में नमक की भूमिका सीधे तौर पर नहीं होती. बल्कि जिन बीमारियों से लोगों की मौत होती है, उनके होने और बढ़ने में नमक की भूमिका होती है. यही वजह है कि हेल्थ एक्सपर्ट्स हमेशा सलाह देते हैं कि नमक कम से कम इस्तेमाल करना चाहिए. इस तरह की सलाह लोगों को चीनी के लिए भी दी जाती है.

............... बहराइच हिंसा: नहीं होगी बुलडोजर कार्रवाई, कोर्ट ने 15 दिन के लिए लगाई रोक बहराइच: महसी महाराजगंज में हिंसा और युवक राम गोपाल मिश्रा की हत्या के बाद आरोपियों पर बुलडोजर कार्रवाई की तैयारी की गई थी. इसमें 19 अक्टूबर को मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद सहित 23 के मकानों पर नोटिस चस्पा किया गया था. साथ ही तीन दिन में जवाब मांगा गया था. अब कोर्ट ने बुलडोजर की कार्रवाई पर रोक लगा दी है. फिलहाल यह रोक 15 दिन तक रहेगी. बता दें कि महसी-महाराजगंज में हिंसा और युवक राम गोपाल मिश्रा की हत्या के बाद लोक निर्माण विभाग ने मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद सहित 23 के मकान पर नोटिस चिपका किए हैं. इसके बाद शनिवार को लोगों ने खुद ही मकान खाली करने शुरू कर दिए. नोटिस में लिखा गया था कि 3 दिन में जवाब नहीं दिया गया तो पूरे घर को ध्वस्त कर दिया जाएगा. जिन घरों पर नोटिस चिपकाए गए हैं वो ज्यादातर हिंसा में शामिल आरोपियों के ही बताए जा रहे हैं. पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड की टीम ने महाराजगंज हिंसा में नामजद आरोपी अब्दुल हमीद सहित करीब 23 घरों की नापजोख की है. उनके अवैध होने व अतिक्रमण हटाने का नोटिस भी चिपकाई गई है. सूत्रों के अनुसार औपचारिकताएं पूरी कर शीघ्र इन पर बुलडोजर की कार्रवाई की जानी थी. सबसे पहले कार्रवाई अब्दुल हमीद के घर पर होनी थी. ग्रामीणों ने जो अधिकारी नाप जोख करने आए थे, उनका कहना था कि सड़क किनारे बने अब्दुल हमीद सहित काफी सारे मकान इस तरह अवैध बने हैं कि उनके कारण कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती हैं. इन मकानों को गिराने की बात भी की जा रही थी. अब्दुल हमीद वही नामजद आरोपी है जिसके घर पर राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या की गई थी. महसी तहसील के महाराजगंज हिंसा के बाद गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अब महसी तहसीलदार रविकांत द्विवेदी को बहराइच डीएम ऑफिस में संबद्ध कर दिया गया है.अब इस मामले में कोर्ट ने बुलडोजर की कार्रवाई पर अगले 15र दिनों तक रोक लगा दी है. इससे आरोपियों को फिलहाल राहत मिल गई है.

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.