बिग ब्रेकिंग ।
अहरौरा थाना क्षेत्र के इमलिया चट्टी चौकी अंतर्गत खुमिया गांव में बने अवैध रूप से चर्च पर चला बाबा का बुलडोजर
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन की मौजूदगी में की गई गिराने की कार्रवाई
मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने कोन विकास खण्ड के ग्राम हरसिंघपुर व तिलठी में सम्भावित बाढ़ के दृष्टिगत भ्रमण कर किया निरीक्षण मीरजापुर 11 अगस्त 2024- मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 एवं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज विकास खण्ड कोन के ग्रात हरसिंघपुर व तिलठी में भ्रमण कर सम्भावित बाढ़ के दृष्टिगत बचाव एवं राहत कार्य की तैयारियों का निरीक्षण किया। मण्डलायुक्त ने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित करते हुये कहा कि गंगा नदी के किनारे के गांव को विशेष निगरानी रखी जाए तथा आकस्मिक स्थिति से बचाव हेतु सुरक्षात्मक उपायों का प्रबन्ध पहले से ही सुनिश्चित किया जाए ताकि यदि बाढ़ की स्थिति बनती है तो उससे लोगो का बचाव किया जा सकें। उन्होने बाढ़ से बचाव के लिए प्रत्येक बिन्दुआंे पर की गयी तैयारियों के बारे में जानकारी लेेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिया। तत्पचात मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने तिलठी के जूनियर हाईस्कूल में बनाए गए बाढ़ राहत चैकी का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान एन0डी0आर0एफ0 के द्वारा की गयी तैयारियों व रक्षा हेतु रखे गए सामानों/उपकरणो का निरीक्षण कर जानकारी ली गयी। उप जिलाधिकारी सदर ने बताया कि वर्तमान में कोई भी गांव व कृषि फसल बाढ़ से प्रभावित नही हैे।ं तत्पश्चात जिलाधिकारी ने जूनियर हाईस्कूल तिलठी के निरीक्षण के दौरान क्षतिग्रस्त बाउंड्रीवाल को बवनाने एवं पुराने क्षतिग्रस्त भवन को ध्वस्त कराकर एक बड़ा हाल बनाए जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर मंजरी राव के अलावा सम्बन्धित ब्लाक व राजस्व विभाग के कर्मी उपस्थित रहें।
मीरजापुर पुलिस प्रेस नोट दिनांकः 11.08.2024 थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अतरौली में हुई एक महिला की हत्या की घटना का सफल अनावरण, घटना से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार— थाना अहरौरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 28.07.2024 को वादिनी ज्योति सिंह पत्नी आर्यन सिंह निवासी धनैता डोमनपुर थाना कछवां जनपद मीरजापुर द्वारा अज्ञात के विरूद्ध थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम अतरौली में वादिनी की माँ सावित्री देवी, उम्र करीब-45 वर्ष की हत्या कर देने सम्बन्ध में तहरीर दी गयी । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-151/2024 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनंदन’ द्वारा तत्समय फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित कर घटना का यथाशीघ्र सफल अनावरण करने हेतु निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना अहरौरा पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में सुरागरसी पतारसी व इलेक्ट्रानिक/भौतिक साक्ष्य संकलित करते हुए आज दिनांकः 11.08.2024 को थाना अहरौरा, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से घटना से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्त जय पाल यादव पुत्र शिवनाथ यादव निवासी अतरौली थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है । विवरण पूछताछ— गिरफ्तार अभियुक्त जयपाल यादव द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह सावित्री देवी(मृतका)के घर करीब 7-8 वर्षो से पशुओं का दूध निकाल कर उसे डेयरी में बेचने के लिए ले जाया करता था तथा दोनों के बीच सम्बन्ध हो गया और आपस में मिलने जुलने लगे । इसी दौरान जयपाल यादव की नियत मृतका की बहू पर खराब हो गयी और दिनांक 05.07.2024 को सावित्री देवी(मृतका) की अनुपस्थिति में जयपाल द्वारा बहू के साथ जबरदस्ती सम्बन्ध स्थापित किया गया । इस बात की शिकयत बहू द्वारा अपनी सास से की गयी तो सास(मृतका) द्वारा जयपाल को भला-बुरा कहा गया तथा अपनी बहू को बेटे के पास मुम्बई भेज दिया । दिनांक 28.07.2024 को अभियुक्त जयपाल यादव –सावित्री देवी(मृतका) के घर रात्रि में मिलने गया था इस दौरान दोनों के बीच बहू से सम्बन्ध की बात को लेकर झगड़ा हो गया । इस दौरान आक्रोशित होकर जयपाल यादव द्वारा पास में रखे फर्राटा पंखे से प्रहार कर महिला की हत्या कर दी गयी तथा दूसरे (पीछे के) दरवाजे से बाहर चला गया । नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—* जय पाल यादव पुत्र शिवनाथ यादव निवासी अतरौली थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-42 वर्ष । पंजीकृत अभियोग — मु0अ0सं0-151/2024धारा 103(1) थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर । विवरण बरामदगी— घटना में प्रयुक्त 01 अदद फर्राटा पंखा(घटनास्थल से) गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय — इमिलिया चट्टी नहर के पास से, आज दिनांकः11.08.2024 को समय 10.05 बजे । गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम— प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुरमय पुलिस टीम । निरीक्षक राजीव कुमार सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम । उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस मय पुलिस टीम
खराब प्रदर्शन वाले जिलों के पुलिस अफसरों पर सीएम सख्त, नहीं सुधरे तो गिरेगी गाज - महिला संबंधी अपराध के मामलों के निस्तारण में हीलाहवाली पर सीएम ने जताई नाराजगी - सीएम ने लापरवाह एसपी, एसएसपी और पुलिस कमिश्नर को लगाई फटकार - महिला संबंधी अपराधों के निस्तारण में यूपी अव्वल, पर कुछ जिलों की परफॉर्मेंस खराब - काॅम्प्लाएंस, पेंडेंसी और डिस्पोजल रेट में खराब परफॉर्मेंस वाले अफसरों को सीएम ने दिये कड़े निर्देश -- प्रयागराज कमिश्नरेट संग प्रतापगढ़ और कानपुर देहात मामलों के निस्तारण में फिसड्डी लखनऊ, 11 अगस्त: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं और बच्चियों से संबंधित अपराधों के निस्तारण में हीलाहवाली करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ा रूख अख्तियार किया है। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए लापरवाही पर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी है। साथ ही सुधार लाने के निर्देश दिये हैं। माना जा रहा है कि सीएम योगी के अल्टीमेटम के बाद भी सुधार न होने पर कई अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। वैसे तो उत्तर प्रदेश महिलाओं और बच्चियों से संबंधित अपराधों के निस्तारण में देश में पहले स्थान पर है। बावजूद इसके प्रदेश के कई जिलों का महिला संबंधी अपराधों के निस्तारण का रेश्याे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपेक्षा के अनुरुप नहीं है। सीएम योगी की मंशा है कि महिला संबंधी अपराधों का निस्तारण शत-प्रतिशत होना चाहिये, जबकि प्रदेश के कुछ जिलों का रेश्यो 80 से 90 प्रतिशत के बीच है। अल्टीमेटम के बाद भी नहीं सुधरे तो होगा कड़ा एक्शन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की थी। बैठक में अधिकारियों ने सीएम योगी के सामने आईटीएसएसओ पोर्टल के आधार पर 1 अपैल 2023 से 30 अप्रैल 2024 की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसमें बताया गया कि उत्तर प्रदेश महिलाओं और बच्चियों से संबंधित अपराधों के निस्तारण में देश भर के राज्यों में पहले स्थान पर है। प्रदेश का निस्तारण रेश्यो 98.70 प्रतिशत है। वहीं केंद्र शासित राज्यों में लद्दाख पहले और दादरा और नगर हवेली एवं दमन दीव दूसरे स्थान पर है। इस पर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए गृह विभाग की पीठ थपथपाई। वहीं अधिकारियों ने रिपोर्ट के आधार पर सीएम को बताया कि प्रदेश के कुछ जिलों के अधिकारी निस्तारण को लेकर गंभीर नहीं हैं। रिपोर्ट में उनकी लापरवाही सामने आयी है। इस पर सीएम योगी ने नाराजगी जाहिर करते हुए ऐसे अधिकारियों (एसपी, एसएसपी और पुलिस कमिश्नर) को एक माह में सुधार लाने का अल्टीमेटम दिया है। साथ ही अधिकारियों को एक माह बाद लापरवाह अधिकारियों की रिपोर्ट शासन को उपब्लध कराने के निर्देश दिये हैं। माना जा रहा है कि यदि लापरवाह अधिकारियों की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं होता है तो उन पर गाज गिर सकती है। अधिकारियों के अनुसार इन जिलों में निस्तारण का रेश्यो 80 से 90 प्रतिशत के बीच है जबकि सीएम योगी महिला एवं बच्चियों संबंधी अपराधों के निस्तारण का रेश्या शत-प्रतिशत चाहते हैं। उन्हे महिला संबंधी मामलों में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं है। काॅम्प्लाएंस रेट में प्रयागराज कमिश्नरेट संग प्रतापगढ़ फिसड्डी गृह विभाग के इंवेस्टिगेशन ट्रैकिंग सिस्टम फॉर सेक्सुअल अॉफेंस (आईटीएसएसओ) पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार प्रयागराज कमिश्नरेट का कॉम्प्लाएंस रेट क्रमश: 80.48 प्रतिशत है। वहीं प्रतापगढ़ का कॉम्प्लाएंस रेट 84.31 प्रतिशत, कानपुर देहात का 85.37 प्रतिशत और चित्रकूट का 86.27 प्रतिशत है। इस पर सीएम योगी ने बेहद नाराजगी जाहिर की है। सीएम ने इन जिलों के अधिकारियों को जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अपराधों पर लगाम लगाने के साथ दर्ज मामलोें में कम से कम समय में आराेपियों को सजा दिलाने के निर्देश दिये हैं। इसी तरह बरेली में महिला अपराध संबंधी 2997 एफआईआर दर्ज की गई। इनमें से 8 मामलों की फाइनल रिपोर्ट पेंडिंग है, जिसका रेश्यो 0.27 प्रतिशत है। अलीगढ़ में 1910 एफआईआर दर्ज की गई। इनमें से 6 मामलों की फाइनल रिपोर्ट पेंडिंग है, जिसका रेश्यो 0.31 प्रतिशत है। सुल्तानपुर में 952 एफआईआर दर्ज की गई। इनमें से 3 मामलों की फाइनल रिपोर्ट पेंडिंग है, जिसका रेश्यो 0.32 प्रतिशत है। फतेहगढ़ में 767 एफआईआर दर्ज की गई। इनमें से 2 मामलों की फाइनल रिपोर्ट पेंडिंग है, जिसका रेश्यो 0.26 प्रतिशत है। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्राथमिकता के आधार पर पेंडिंग मामलों का निस्तारण किया जाए। उन्होंने इसको लेकर वह एक माह बाद भी समीक्षा करेंगे अगर स्थिति संतोषजनक नहीं मिली तो बेपरवाह अधिकारियाें के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। अमरोहा का डिस्पोजल रेट 97.81 प्रतिशत तो बाराबंकी का 98.04 प्रतिशत बैठक में अधिकारियों ने बताया कि अमरोहा में महिला अपराध संबंधी 1142 एफआईआर दर्ज की गई। इनमें से 1117 मामलों में फाइनल रिपोर्ट समिट की गई। इसका डिस्पोजल रेट 97.81 प्रतिशत है। बाराबंकी में 1580 एफआईआर दर्ज की गई। इनमें से 1549 मामलों में फाइनल रिपोर्ट समिट की गई। इसका डिस्पोजल रेट 98.04 प्रतिशत है। लखनऊ कमिश्नरेट में 2686 एफआईआर दर्ज की गई। इनमें से 2636 मामलों में फाइनल रिपोर्ट समिट की गई। इसका डिस्पोजल रेट 98.13 प्रतिशत है। इसी तरह प्रतापगढ़ में 1246 एफआईआर दर्ज की गई। इनमें से 1223 मामलों में फाइनल रिपोर्ट समिट की गई। इसका डिस्पोजल रेट 98.15 प्रतिशत है। बरेली में 2997 एफआईआर दर्ज की गई। इनमें से 2942 मामलों में फाइनल रिपोर्ट समिट की गई। इसका डिस्पोजल रेट 98.16 प्रतिशत है। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में मौजूद गृह विभाग के अधिकारियों को जांच प्रक्रिया में तेजी लाने तथा लंबित जांच को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जब अगली बैठक हो तो इनमें सुधार होना चाहिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इन मामलों में जिन जिलों का प्रदर्शन अच्छा नहीं है इन पर खासा फोकस किया जाए। इसकी बाद भी स्थिति में सुधार नहीं होता है तो उनपर कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.