आज दिनांकः12.01.2024 को थाना को0देहात क्षेत्रान्तर्गत लंका पहड़ी चन्दईपुर में बनी पानी की टंकी में एक बालक का शव होने की सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना को0देहात पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुँच कर मृत बालक के शव को स्थानीय लोगो की मदद से पानी की टंकी से बाहर निकलवाया गया । मृतक की पहचान प्रदीप कुमार मौर्या पुत्र दीनानाथ मौर्य निवासी मझगवां थाना को0देहात जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-14 वर्ष के रूप में हुई । थाना को0देहात पुलिस बल द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है ।
अपर जिलाधिकारी ने की धान खरीद से सम्बन्धित नोडल अधिकारियों व क्रय केन्द्र को दिये आवश्यक दिशा निर्देश मीरजापुर 12 जनवरी 2024- किसानो के धान क्रय केन्द्रो पर सुचारू ढंग से खरीद किये जाने व वहां पर अन्य सुविधाओं को मुहैया कराने के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने जपवद के सभी धान क्रय केन्द्र के नोडल अधिकारियों व केन्द्र प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। अब तक धान क्रय केन्द्रो पर की गयी खरीद के प्रगति के बारे में भी विस्तृत जानकारी डिप्टी आर0एम0 से प्राप्त की गयी। डिप्टी आर0एम0ओ0 धंनजय सिंह ने अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 को जानकारी देते हुये बताया कि धान खरीद वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत दिनांक 12.01.2024 तक 16,371 किसानों से 1,01,203.02 मीट्रिक टन की खरीद की गयी है, जो लक्ष्य के सापेक्ष 50.60 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है, आज की तिथि में गतवर्ष की कुल खरीद 1,11,386.20 मीट्रिक टन के सापेक्ष लगभग 10,183.18 मीट्रिक टन का अन्तर है। भुगतान खरीद के सापेक्ष देय भुगतान का 22,092.62 लाख के सापेक्ष 19,020.46 लाख का भुगतान किया गया है जो 86.09 प्रतिशत है। 3,072.16 लाख का भुगतान शेष है जो पी0एफ0एम0एस0 की स्वचालित आॅनलाईन प्रक्रिया के अधीन है, संस्थाओं के पास पर्याप्त धनराशि भुगतान हेतु उपलब्ध है। धान प्रेषण कुल खरीद 1,01,203.02 मीट्रिक टन के सापेक्ष मिलों को धान का प्रेषण 82,114.48 मीट्रिक टन किया गया है और लगभग 81.14 प्रतिशत धान का प्रेषण किया जा चुका है। धान ढुलाई के लिए कुल 161 जी0पी0एस0 युक्त ट्रकों का प्रयोग और इनकी आॅनलाईन निगरानी की जा रही है। सी0एम0आर0 सम्प्रदान देय सी0एम0आर0 मात्रा के सापेक्ष जनपद में 42862.00 मीट्रिक टन का सम्प्रदान भारतीय खाद्य निगम में किया जा चुका है जो 62.59 प्रतिशत है। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) द्वारा क्षेत्रीय प्रबन्धक, एस0डब्लू0सी0 तथा प्रबन्धक, डिपो भारतीय खाद्य निगम को दिये गये निर्देश के क्रम में एस0डब्लू0सी0 अहरौरा तथा पगार डिपो पर सी0एम0आर0 चावल के सम्प्रदान का कार्य प्रारम्भ हो चुका है। भारतीय खाद्य निगम एवं एस0डब्लू0सी0 के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे डिपो पर सी0एम0आर0 की ट्रकों की त्रीव गति से अनलोडिंग के साथ-साथ इसकी आॅनलाईन प्राप्ति भी तत्काल सुनिश्चित कराये। बोरों की उपलब्धता:- जनपद में कुल 65 गांठ (65X500=32,500) बोरा उपलब्ध है, जो खरीद हेतु पर्याप्त है। पी0सी0एफ0 संस्था को 300 गांठ (400X500=2,00,000), पी0सी0यू0 को 548 गांठ (548X500=2,74,000) यू0पी0एस0एस0 को 315 गांठ (315X500=157500) एवं मण्डी समिति के पास 23 गांठ (23X500=11,500) बोरा जनपद के बफर गोदाम से निर्गत किया गया है। इसके अतिरिक्त संस्थाओं द्वारा धान खरीद 50 प्रतिशत हेतु उपयोगी बोरों की व्यवस्था उपने स्तर से की जा रही है। अबतक कुल 2,53,007 उपयोगी बोरे संस्थाओं द्वारा अपने केन्द्रों पर उपलब्ध कराये गये हैं। जी0पी0एस0 युक्त कुल ट्रकों की संख्या कुल 91 केन्द्रों पर धान की ढुलाई हेतु 182 के सापेक्ष अबतक 161 वाहनों में जी0पी0एस0 लगाया जा चुका है। दिनांक 06.12.2023 से पोर्टल पर इसकी सम्भाग एवं जनपद स्तर पर निगरानी हेतु मुख्यालय द्वारा आई0डी0 पासवर्ड स्थानीय अधिकारियों को भी उपलब्ध करवा दिये गये है, जिसके द्वारा क्रय केन्द्रों से धान लेकर चावल मिलों को जाने वाली ट्रकों की सतत् निगरानी की जा रही है। शेष 21 ट्रकों में दिनांक 14.01.2024 तक जी0पी0एस0 लगवाकर अवगत कराने के निर्देश संस्था प्रभारियों को दिये गये है। किसान पंजीकरण जनपद मंे कुल 29185 किसानों धान विक्रय हेतु पंजीकरण कराया गया है जिसके सापेक्ष कुल 25479 पंजीकरण सत्यापित किया गया है। तहसील लालगंज में कुल 8157 पंजीकरण, तहसील सदर में 4952 पंजीकरण, तहसील चुनार में 8495 पंजीकरण एवं तहसील मड़िहान में 3875 पंजीकरण सत्यापन किया जा चुका है। सर्वाधिक 1132 पंजीकरण तहसील चुनार तथा 1067 सदर में सत्यापन हेतु लम्बित हैं, जिसके त्वरित सत्यापन के निर्देश सम्बन्धित उपजिलाधिकारी को दिये गये है। बाजरा खरीद दिनांक 12.01.2024 तक जनपद में 1410 किसानों से कुल 3723.83 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद एवं भुगतान 86.45 प्रतिशत किया गया है। सम्भाग के अन्य 02 जनपदों की तुलना मंे जनपद मीरजापुर में सर्वाधिक बाजरा क्रय किया गया है।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.